Urfi Javed Hide Body With Food: कभी कीवी तो कभी कांच के गिलास से उर्फी जावेद ने ढकी इज्जत, लुक ऐसा; देखकर अटक गई लोगों की निगाहें

Urfi Javed Hide Body With Food: अतरंगी फैशन सेंस सभी के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या पहन लें, कुछ कहा नहीं जा सकता. अपने बदन को ढकने के लिए कभी उर्फी बर्तनों का सहारा लेती हैं तो कभी फलों वाली टोकरी से अपनी इज्जत को ढक लेती हैं. खास बात है कि इस तरह के ऊंट-पटांग कपड़ों को पहनकर वो ना केवल फोटोशूट करवाती हैं बल्कि रेस्टोरेंट भी चली जाती हैं. आज हम आपको उर्फी जावेद के वो पांच लुक दिखाते हैं जिसमें उन्होंने अपनी इज्जत को खाने वाली चीजों से ढका है.

शिप्रा सक्सेना May 09, 2023, 18:49 PM IST
1/5

च्विंगम से बनाया टॉप

सबसे पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed) का आप ये लेटेस्ट लुक देखिए. इसमें एक्ट्रेस च्विंगम का टॉप बनाकर पहनी हुई है. इस टॉप को पहनकर एक्ट्रेस बैठी हुई है और किलर लुक्स दे रही हैं.

2/5

कीवी से ढकी इज्जत

इसके अलावा उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर कीवी खाते हुए नजर आई थीं. इस वीडियो में एक्ट्रेस कीवी खाते हुए और उससे अपने अपने शरीर के प्राइवेट पार्ट को कवर करते हुए नजर आई थीं.

3/5

कांच के गिलास से ढकी इज्जत

इसके अलावा उर्फी जावेद कांच के गिलास से इज्जत ढकती नजर आई थीं. वीडियो में उर्फी टॉपलेस हैं और कांच के दोनों गिलास आगे की तरफ रखा हुआ है.

4/5

प्लेट से ढकी इज्जत

इसके अलावा उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उर्फी जावेद खाने वाली प्लेट और जूस के गिलास हो हाथ में पकड़कर अपनी इज्जत को कवर करते नजर आई थीं.

5/5

कैंडी फ्लॉवर से ढका बदन

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उर्फी जावेद कैमरे के सामने कैंडी फ्लावर से स्कर्ट और ब्रालेट बनाकर अपने शरीर को ढकती नजर आई थीं. एक्ट्रेस का ये लुक और उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link