Janhvi Kapoor सोशल मीडिया से कमाती हैं खूब पैसा, इस कमाई को करती हैं ऐसी जगह खर्च
Janhvi Kapoor Social Media earning: इन दिनों हर कोई सोशल मीडिया पर काफी समय बिताता है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी अपनी ग्लैमरस तस्लीरों को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिनसे वो काफी तगड़ी कमाई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इन पैसो का क्या करती हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं, जान्हवी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी फिल्म मिली हाल ही में रिलीज हुआ है जिसके प्रमोशन पर लोगों को एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार कई बार देखने को मिला. वो अपने बोल्ड लुक से हर बार फैंस को घायल कर ही देती हैं.
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर जान्हवी कपूर के 20.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जहां वो हर पोस्ट के लिए मोटी रकम लेती हैं. सोशल मीडिया से कमाए हुए पैसों से एक्ट्रेस EMI भरती हैं. इस बात का खुलासा खुद जान्हवी ने ही किया है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने कहा- 'मुझे कई बार लोग पूछते हैं कि मैं फिल्मों में सिंपल सी दिखने वाली लड़की रहती हूं लेकिन सोशल मीडिया पर बिल्कुल अलग दिखती हूं. लोगों के लिए एक इंसान की दो इमेज को गले से नीचे उतारना मुश्किल होता है. लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है'.
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'लोग मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी में देखते हैं और शॉर्ट्स में भी देखते हैं, ऐसे में उनके मन में दो इमेज क्रिएट होती हैं. एक हिस्सा मेरे काम का है और दूसरा मेरी पर्सनल लाइफ का.'
इसके अलावा जान्हवी ने ये भी बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती हैं कि ब्रैंड्स उन्हें एंडॉर्समेंट के लिए अप्रोच करें, जिससे वो अपनी EMI भर सकें.
जान्हवी ने आगे कहा- 'मैं अच्छी दिखूंगी तो, लोग मुझे देखेंगे और मुझें ब्रैंड्स भी देखेंगे. इससे में ज्यादा पैसे कमाउंगी और अपनी EMI आसानी से भर पाउंगी'.
खैर, बात करें जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को ही रिलीज हुई है. हालांकि, बॉक्सऑफिस पर फिल्म का जादू चल नहीं पाया. पहले वीकेंड पर मिली ने सिर्फ 2 करोड़ का ही कारोबार किया. अगली बार जान्हवी कपूर वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगी. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.