Govinda Naam Mera: `गोविंदा नाम मेरा` ट्रेलर लॉन्च पर हॉट अवतार में दिखे विकी, कियारा और भूमि!
Govinda Naam Mera Trailer Launch: मुंबई में गोविंदा नाम मेरा मूवी का ट्रेलर लॉन्च था. लॉन्च में विकी कौशल समेत कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर, करण जौहर और शशांक खैतान भी मौजूद थे. आइए देखते हैं कैसे लग रहे थे ये सेलिब्रिटीज...
'गोविंदा नाम मेरा' के डायरेक्टर शशांक खैतान और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी ट्रेलर लॉन्च में विकी, कियारा और भूमि के साथ स्टेज शेयर किया. सेलिब्रिटीज अपने कुछ फैंस के साथ भी फोटोज क्लिक करवाते दिखाई दिए.
विकी कौशल गोविंदा मेरा नाम के ट्रेलर लॉन्च में काफी कूल आउटफिट में नजर आए. विकी ने ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक पैंट और उसके साथ मैचिंग की ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी. फिल्म के हीरो के इस अवतार को देखकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे.
कियारा आडवाणी अक्सर अपने लुक्स से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही आउटफिट चूज किया है. कियारा ने डेनिम स्लीवलेस डीप नेक टॉप के साथ ब्लैक लेदर पैंट और हाई हील्स पहनी हुई थी.
मूवी के ट्रेलर लॉन्च में भूमि ने ग्रीन लॉन्ग कोट के साथ मैचिंग स्कर्ट पहनी हुई थी. भूमि पेडनेकर की स्क्रिप्ट की चॉइस वाकई में काफी अच्छी है. साथ ही एक्ट्रेस की अदाकारी लोगों को इम्प्रेस करती है.
कई लोग विकी, कियारा और भूमि की इस मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ. ट्रेलर के लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेकर्स भी नजर आए.