जब Ajay Devgan ने कहा था- ‘आखिरी लड़की होंगी रवीना तो भी साथ काम नहीं करूंगा’ दिमाग का इलाज कराने की दे दी थी नसीहत

Raveena Tandon and Ajay Devgan Fight: अजय देवगन और रवीना टंडन के बीच का किस्सा आज भी लोग बड़े चाव से पढ़ते हैं. रवीना ने जहां अजय संग प्यार होने की बात स्वीकार की तो वहीं अजयइन खबरों से तो हमेशा इंकार करते ही रहे साथ ही एक इंटरव्यू में रवीना को फ्रस्ट्रेटेड तक कह डाला था.

पूजा चौधरी Feb 10, 2023, 18:47 PM IST
1/5

अजय संग कई फिल्मों में दिखीं रवीना

अजय देवगन 90 के दशक के स्टार रहे तो रवीना टंडन भी किसी से कम नहीं थी. मोहरा, दिलजले जैसी हिट फिल्मों ने रवीना को टॉप पर पहुंचा दिया था. उस वक्त रवीना की जोड़ी दो एक्टर्स के साथ खूब जमी एक अक्षय कुमार तो दूसरे अजय देवगन.

2/5

शूटिंग के दौरान शुरू हुई लव स्टोरी

अजय देवगन और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यही से दोनों के बीच नजदीकियों का सिलसिला भी शुरू हो गया था यहां तक कि दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. लेकिन इस बात को रवीना ने चिल्ला-चिल्लाकर बताया तो वहीं अजय देवगन हमेशा नकारते रहे.

3/5

करिश्मा से नजदीकियां नहीं कर पाईं बर्दाश्त

दोनों के बीच पहले सब ठीक था, लेकिन कड़वाहट का सिलसिला तब शुरू हुआ जब अजय की नजदीकियां करिश्मा कपूर से बढ़ीं. दोनों जिगर फिल्म में साथ दिखे और इनके अफेयर की खबरें आने लगीं. ये बात रवीना टंडन बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने करिश्मा से झगड़े के अलावा मीडिया में अजय के खिलाफ भी आग उगलनी शुरू कर दी. 

4/5

अजय के खिलाफ उगली थी आग

जब बात हद से आगे बढ़ी तो अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में खूब भड़ास निकाली थीं. उन्होंने उस वक्त रवीना को डॉक्टर से अपना इलाज तक कराने की नसीहत दे डाली थी और कहा था कि- ‘वो मुझे फंसाना चाहती थी मैं उनके हाथ नहीं आया तो ये सारा ड्रामा उसी के लिए है. 

5/5

रवीना को अजय ने कहा था महाझूठी

तब अजय देवगन ने यहां तक कह डाला था कि अगर रवीना दुनिया की आखिरी लड़की होंगी तो वो उनके साथ काम नहीं करेंगे. अजय ने रवीना को महाझूठी और फ्रस्ट्रेटेड बताया था. तब से लेकर आज तक दोनो को कभी एक साथ नहीं देखा गया. आज भी दोनो के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link