Atal Vidyalaya Admission: शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सत्र में कुल 5040 सीटों पर दाखिले किये जाएंगे. आइये जानते हैं दाखिले की पात्रता और प्रक्रिया क्या है.
Trending Photos
Atal Awasiya Vidyalaya: उत्तर प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय समेत प्रदेशभर में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अपर श्रम आयुक्त कार्यालय से उपलब्ध हैं. इन विद्यालयों में कुल 5040 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे.
दाखिले के लिए पात्रता
प्रवेश के लिए कक्षा 6 में 140 और कक्षा 9 में 280 सीटें प्रत्येक विद्यालय में निर्धारित की गई हैं. कक्षा 6 में आवेदन करने वाले बच्चों की जन्मतिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होनी चाहिए. कक्षा 9 में दाखिले के लिए जन्मतिथि 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद नहीं होनी चाहिए.
परीक्षा और आवश्यक दस्तावेज
कक्षा 6 के लिए मानसिक क्षमता, अंकगणित, और भाषा का परीक्षण होगा. वहीं, कक्षा 9 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, और विज्ञान विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांग छात्रों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा, माता-पिता का पंजीकृत निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और स्थानांतरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
विशेष प्राथमिकताएं
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के वे बच्चे, जिन्होंने 3 साल की सदस्यता पूरी कर ली है, और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत पात्र बच्चों को भी प्रवेश मिलेगा.
नए विद्यालयों का निर्माण
प्रदेश के 57 जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण कार्य जारी हैं. 2025 के अंत तक इनके पूरा होने की उम्मीद है. हर विद्यालय के निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : घर पर होटल-धर्मशाला चलाने वालों से होगी टैक्स वसूली, अयोध्या नगर निगम के सर्वे से हड़कंप