Rajkumar Rao का दिल चुराने वाली एक्ट्रेस है कौन? जल्द रचाने वाले हैं शादी

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. खबर है कि एक्टर जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) से शादी करने वाले हैं. आज हम आपको राजकुमार की होने वाली पत्नी के बारे में जानकारी देते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 01 Nov 2021-3:29 pm,
1/6

राजकुमार ने दिया शादी का हिंट

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) एक दूसरे को करीब एक दशक से डेट कर रहे हैं. राजकुमार हाल में जब The Kapil Sharma Show पर पहुंचे थे तब भी उन्होंने अपनी शादी को लेकर हिंट दिया था. कपिल शर्मा ने उनसे सवाल किया, 'एक-दूसरे की एड और फिल्म ही देख रहे हो कि दोनों मिलकर घर भी देख रहे हो?' जवाब में राजकुमार ने कहा, 'नहीं, घर भी देख रहे हैं.'

2/6

पत्रलेखा ने समझा था नीच आदमी

शो में राजकुमार (Rajkumar Rao) ने ये भी बताया कि जब वो पत्रलेखा से पहली बार मिले तो पत्रलेखा ने उन्हें गलत समझा था. फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में राजकुमार ने जो किरदार निभाया था, पत्रलेखा उन्हें वैसा ही समझ बैठीं थीं. उन्होंने बताया, 'उनको लगा कि ये वैसा ही नीच आदमी है तो वो मुझसे बात नहीं कर रहीं थीं.' राजकुमार ने आगे बताया कि हालांकि जब उन्होंने बात करनी शूरू की तब जाकर पत्रलेखा को वो अच्छे लगने लगे.

3/6

पहली नजर का प्यार

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) ने पत्रलेखा से अपने रिश्ते को लेकर बताया था कि उन्होंने सबसे पहले उन्हें एक विज्ञापन में देखा था. पत्रलेखा को देखकर राजकुमार राव ने कहा था, 'कितनी प्यारी लड़की है, इससे तो शादी करनी चाहिए.'

4/6

सामने आई शादी की तारीख

ई टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों 10,11 या 12 नवंबर को शादी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार (Rajkumar Rao) ने अपने करीबी एक्टर्स को शादी का न्योता भी दे दिया है. 

5/6

कौन हैं पत्रलेखा

आपको बता दें, पत्रलेखा (Patralekha) एक अभिनेत्री हैं जो फिल्मों और विज्ञापनों के लिए काम करतीं है. पत्रलेखा ने अपनी डेब्यू फिल्म राजकुमार राव के साथ ही की थी. 2014 में आई फिल्म 'सिटी लाइट्स' में पत्रलेखा ने लीड रोल किया था. 

6/6

पत्रलेखा का करियर

इसके बाद पत्रलेखा (Patralekha) 'लव गेम्स' और 'नानू की जानू' में नजर आईं. पत्रलेखा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय हैं और बदनाम गली, फॉरबिडेन लव, मैं हीरो बोल रहा हूं जैसे शोज कर चुकीं हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link