The Indian House Promo: राम चरण (Ram Charan) भले ही इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गेम चेंजर को लेकर बिजी हैं लेकिन अब उन्होंने अपने दूसरे प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट भी कर दी है. वो है द इंडिया हाउस (The India House) जिसकी पहली झलक उन्होंन दिखा दी है. लेकिन ठहरिए जनाब अगर आप सोच रहे हैं कि राम चरण इस फिल्म में भी लीड रोल निभाने जा रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है बल्कि ये उनके प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म है जिसे लेकर वो खासे एक्साइटेड हैं. वहीं बात करें फिल्म के एक्टर्स की तो चलिए उनका नाम भी हम आपको बता देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये निभाएंगे फिल्म में लीड रोल
रामचरण के प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्म द इंडिया हाउस में लीड रोल निभाएंगे निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Sidhartha) जिन्होंने कार्तिकेय में लीड रोल निभाया था और माइथोलॉजिकल मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. बीते साल ये फिल्म सुपरहिट रही थी. अब वो द इंडिया हाउस में दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म आजादी से पहले की कहानी है. खासतौर से जिसमे लंदन और भारत की कहानी को दिखाया गया है. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में एक रोमांटिक एंगल है और साथ ही साथ इसमें उस दौर की घटनाओं का जिक्र भी किया गया है.    



वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी हैं. निखिल और अनुपम दोनों ने ही पहले कार्तिकेय मूवी में काम किया था. वहीं इस प्रोमो को शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा - “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140 वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म – द इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी मुख्य भूमिकाओं में और निर्देशक राम वामसी हैं.


यह भी पढ़ें-  Sharat Saxena: सिर्फ फाइट सीन ही मिले, हम सिर्फ हीरो के लिए...इस वजह से रातो रात एक्टर ने छोड़ दिया था बॉलीवुड, खोला राज