SS Rajamouli Brother: बाहुबली सीरीज और आरआरआर जैसी फिल्मों के मेकर एसएस राजमौली के भाई एसएस कांची विवादों में घिर गए हैं. फिल्म आदिपुरुष के टीजर के रिलीज के बाद किए उनके ट्वीट पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. इससे पहले वह मणि रत्मन की पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 (Ponniyin selvan) पर भी दो दिन पहले ट्वीट करके तमिल सिने-प्रेमियों का गुस्सा मोल ले चुके हैं. आदिपुरुष का टीजर आने के बाद से सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और ज्यादातर लोग इस देख कर निराश और नाराज हैं. लेकिन एसएच कांची के ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. कांची खुद भी राइटर-डायरेक्टर-एक्टर हैं. अपने भाई के साथ काम करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्वीट में उड़ाया मजाक
एसएस कांची ने आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म या किसी व्यक्ति का नाम लिए बिना तेलुगु में ट्वीट किया. जिसका मतलब है कि ‘माइथोलॉजिकल फिल्मों की प्लानिंग और मेकिंग सिर्फ तेलुगु डायरेक्टर को ही करनी चाहिए’. इस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांची का निशाना आदिपुरुष पर है, जिसे ओम राउत (Om Raut) ने डायरेक्ट किया है और प्रभास (Prabhas) लीड रोल में हैं. प्रभास के फैन्स ने इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या कांची को लगता है कि सिर्फ उनके भाई एसएस राजामौली ही बड़े स्केल वाली फिल्में बना सकते हैं. आखिर क्यों वह सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे हैंॽ प्रभास के कई फैन्स आदिपुरुष के टीजर को लेकर दुखी हैं, लेकिन उन्हें फिल्म का मजाक उड़ाया जाना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.


तमिल वर्सेज तेलुगु सिनेमा
इससे एक दिन पहले एसएस कांची ने मणि रत्नम (Mani Ratnam) की तमिल फिल्म पीएस 1 को लेकर भी जो ट्वीट किया था, उससे तमिल दर्शक नाराज हुए थे. साउथ में तमिल-तेलुगु फिल्मों के बीच लगातार प्रतिस्पर्द्धा होती है. अपने तेलुगु ट्वीट में कांची ने कहा था कि मेरे एक तमिल सहयोगी ने पहले ही दिन पोन्नियन सेल्वन देखी और पांचवीं मंजिल से कूद जाने की कोशिश की. इस पर मणि रत्मन के फैन्स समेत तमिल फिल्मों के दर्शकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि तेलुगु फिल्में तमिलनाडु में भी अच्छा बिजनेस करें, लेकिन बदले में तेलुगु दर्शकों और मेकर्स को ध्यान रखना होगा कि वे तमिल फिल्मों का मजाक न उड़ाएं और उनके बारे में बुरी बातें न करें. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर जानबूझकर और जबर्दस्ती तमिल फिल्मों को निशाना बनाया गया तो फिर तमिलनाडु (Tamilnadu) में भी तेलुगु फिल्मों पर पलटवार किया जाएगा.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर