Sambhavna Seth Scammed Shares Video: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth), जिन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) समेत कई बड़े शोज और फिल्मों में देखा जा चुका है, कुछ समय से काफी दुखी हैं. संभावना ने एक वीडियो के जरिए शेयर करके यह बताया है कि उनके साथ धोखा हुआ है, उनका एक बहुत बड़ा सपना चकनाचूर हो गया है और एक शख्स ने उनके साथ चीटिंग की है. यह शख्स कौन है, संभावना के साथ ऐसा क्या हुआ है और वो इस बारे में क्या करने वाली हैं, इस सबके बारे में उन्होंने एक वीडियो में बताया है. आइए सबकुछ डिटेल में जानते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चकनाचूर हुआ इस भोजपुरी हसीना का सपना!


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के ठेकेदार ने उनको ठग लिया है और उनका घर बनाने का सपना भी तोड़ दिया. संभावना ने हाल ही में एक नया घर खरीदा और इन्टीरियर डेकॉरेशन के लिए उन्होंने जिस कॉन्ट्रैक्टर को हायर किया था, वो उन्हें ठगकर चला गया. संभावना ने बताया कि इस कॉन्ट्रैक्टर ने पूरा अड्वान्स पेमेंट ले लिया और उसके बाद काम में आनाकानी करने लगा. 



Sambhavna ने वीडियो में शेयर की आपबीती 


बता दें कि इस पूरे मामले को संभावना सेठ ने डिटेल में एक वीडियो के जरिए सभी के साथ शेयर किया. संभावना ने सबकुछ बताकर यह भी कहा कि वो जल्द इस कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन्ट भी दर्ज करने वाली हैं. संभावना कहती हैं कि घर का काम पूरा नहीं हुआ है और इसलिए घर न इधर में है न उधर में. पुलिस में शिकायत करने की बात वीडियो में पहले संभावना ने की थी लेकिन फिर अंत में मना भी कर दिया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.