Gippy Grewal Films: पंजाबी फिल्मों के चर्चित एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल ने बॉलीवुड एक्टरों की पोल खोल दी है. गिप्पी बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. सेकेंड हेंड हस्बैंड (2015) और लखनऊ सेंट्रल (2018) जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभा चुके गिप्पी ग्रेवाल ने कहा है कि हिंदी फिल्मों के स्टार और ऐक्टर ज्यादातर स्क्रिप्ट पढ़ने के सवाल पर झूठ बोलते हैं. गिप्पी से पूछा गया था कि आखिर क्या वजह है कि बॉलीवुड सितारों की फिल्में एक के बाद एक पिट रही हैं, जबकि वह फिल्म प्रमोशन में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और स्क्रिप्ट बहुत शानदार थी. मगर इसके बाद जब फिल्म आती तो वह बातें पर्दे पर कहीं नहीं दिखती और फिल्म पिट जाती है. इस पर गिप्पी ने बहुत साफ शब्दों में कहा, ‘वो झूठ बोलते हैं.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू में बदल जाते एक्टर
गिप्पी ने कहा, ‘मैंने पंजाबी फिल्मों में ही नहीं हिंदी फिल्मों में भी देखा है कि आर्टिस्ट इतने बिजी हैं कि वो अपने पैसे की बात करते हैं. वो सेट-अप देखते हैं कि इस फिल्म में कौन-कौन हैं. कौन-सा प्रोडक्शन हाउस है. फिल्म ऐसे ही साइन हो जाती है.’ फिल्मों में ज्यादातर तो हीरो का अहम रोल रहता है, जहां तक हीरोइनों की बात है तो गिप्पी कहते हैं, ‘बहुत सी हीरोइनों ने तो कहानी भी नहीं सुन रखी होती है. वह सैट पर आकर कहती हैं कि अच्छा मैं यह कर रही हूं. मुझे तो कुछ और लगा था. लेकिन मीडिया इंटरव्यू में आकर इन ऐक्टरों की बातें बदल जाती हैं.’


सुना तो यहां तक है कि...
गिप्पी ने आश्चर्य व्यक्त किया कि मैंने तो बॉलीवुड की ऐसी बातें भी सुनी है कि यहां एक्टरों को डायलॉग तक याद नहीं होते और उनके सामने बोर्ड लेकर कोई व्यक्ति खड़ा होता है. उस पर पढ़-पढ़ कर आर्टिस्ट डायलॉग बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में हकीकत तो नहीं जानता, लेकिन सुनने को तो यही मिला है. पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कहे जाने वाले गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म यार मेरा तितलियां वरगां 2 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. यह देश भर के सिनेमाघरों मे लगेगी. गिप्पी इन दिनों इसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर