नई दिल्ली: बॉलीवुड जगत में कास्टिंग काउच का मुद्दा काफी पुराना और बदनाम रहा है. तमाम दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और इसी क्रम में हाल ही में एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल (Isha Agarwal) ने कास्टिंग काउच के बारे में अपना अनुभव साझा किया है. मिस ब्यूटी टॉप ऑफ द वर्ल्ड 2019 रह चुकीं ईशा (Isha Agarwal) को भी सिनेमा जगत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.


जैकी श्रॉफ संग किया है काम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) स्टारर फिल्म 'कहीं है मेरा प्यार' और तमिल मूवी 'Thittivasal' में नजर आ चुकीं ईशा ने बताया, 'मनोरंजन जगत तक का सफर मेरे लिए आसान नहीं था. लातूर जैसे छोटे शहर से आकर मुंबई में नाम बनाना चुनौती से कम नहीं है. सबसे पहले तो अगर आप छोटे शहर से आते हैं तो लोग शोबिज में आपके काम करने की सोच को ही सहमति नहीं देते हैं.'



कास्टिंग काउच हकीकत है



'लोग आपके काम करने की सोच को ही अप्रूव नहीं करते हैं. किसी तरह मैंने अपने माता-पिता को समझाया. पढ़ाई खत्म करने के बाद, मैं मुंबई पहुंचीं और ऑड‍िशंस की तलाश में लग गई.' एक्ट्रेस ने बताया, 'कास्ट‍िंग काउच आज भी हकीकत है. जब मैं मुंबई में एकदम नई थी तब कास्ट‍िंग करने वाले पहचान के एक शख्स ने मुझे अपने दफ्तर में बुलाया.'


कपड़े उतारने की कही बात



ईशा ने बताया कि जब वह अपनी बहन के साथ वहां पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि वे बहुत सारे बड़े एक्टर्स को कास्ट कर चुके हैं और उन्हें भी अच्छा लॉन्च देंगे. एक्ट्रेस ने कहा, 'फिर अचानक उसने मुझे कपड़े उतारने को कहा ताकि वह मेरा शरीर देख सके. उसने ऐसा करने के पीछे रोल का हवाला दिया. मैंने ऑफर रिजेक्ट कर दिया और अपनी बहन के साथ ऑफ‍िस से निकल गई.'


VIDEO



ये भी पढ़ें



 


 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें