देसी अंदाज छोड़ `विदेशी बाबू` बने Khesari Lal Yadav, इस हसीना के साथ लड़ा रहे `इश्क`
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया हिंदी गाना `इश्क` (Ishq) इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में खेसारी के साथ कनिष्का नेगी (Knishka Negi) भी नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी जगत के एक प्रसिद्ध गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'साजन चले ससुराल' ने उन्हें रातों रात भोजपुरी फिल्मों का सुपर स्टार बना दिया था. अभिनेता के गाने यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं.
खेसारी लाल यादव का स्टाइलिश अंदाज
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया हिंदी गाना 'इश्क' (Ishq) इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गान में खेसारी का एकदम स्टाइलिश और अलग अवतार देखने को मिल रहा है. गाने में खेसारी के साथ कनिष्का नेगी (Knishka Negi) भी नजर आ रही हैं. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री और डांस खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को खेसारी और कनिष्का ने मिलकर गाया है. गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है.
विदेशी बाला को सिखा रहे भोजपुरी
हाल ही में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो विदेशी एक्ट्रेस को भोजपुरी सिखाते दिख रहे थे. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में खेसारी लाल ने लिखा है, 'देसी बाबू अंग्रेजी मैडम #खेसारी के रंग, का भाई लोग कईसन लागल, लव यू.' इस वीडियो के बारे में बात करें तो यह किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो लग रहा है. लोगों को खेसारी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गाना 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' जमकर हिट है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया था.