नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल तेज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2592629

नरोत्तम मिश्रा समेत ये दिग्गज नेता दिल्ली रवाना, MP में BJP अध्यक्ष पद के लिए हलचल तेज

MP BJP State President: मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि इस पद के दावेदार कई नेता दिल्ली रवाना हुए हैं. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP BJP Pradesh Adhyaksh: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच राज्य की सियासत में जमकर गर्माहट देखी जा रही है. जिसके केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी ही दिख रही है. क्योंकि एक तरफ भाजपा में जिलाध्यक्षों के चयन का मामला सुलझा नहीं है दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर हर दिन कोई न कोई नई सियासी हलचल देखी जा रही है. इस बीच सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी में अध्यक्ष पद के दावेदार कई नेता दिल्ली रवाना हो चुके हैं, क्योंकि जिलाध्यक्षों की सूची जारी होते ही प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ऐसे में अब दिल्ली से लेकर भोपाल तक सियासी हलचल देखी जा रही है. क्योंकि कई नेता इस बार मध्य प्रदेश में इस पद के दावेदार दिख रहे हैं. 

नरोत्तम मिश्रा समेत इन नेताओं के दिल्ली पहुंचने की खबर 

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश बीजेपी के कई सीनियर नेता दिल्ली रवाना हुए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा रात में बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो गए, जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा मोहन सरकार में सीनियर मंत्री राकेश सिंह भी दिल्ली रवाना हुए हैं. ये तीनों नेता प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा, राकेश सिंह और वीडी शर्मा की दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकातें हो सकती हैं. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल कई नेता भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. ऐसे में इन सभी नेताओं के दिल्ली दौरे को प्रदेश अध्यक्ष पद से जोड़कर देखा जा रहा है. 

10 जनवरी से शुरू हो सकती है अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया 

दरअसल, मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं की भाजपा के सीनियर नेताओं से बुधवार को होने वाली मुलाकात के बाद जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी होने के बाद से प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव की  प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जहां 10 जनवरी से चयन की प्रक्रिया होने की उम्मीद की जा रही है. बताया जा रहा है कि 15 से 20 जनवरी के बीच मध्य प्रदेश इकाई को नया अध्यक्ष मिल सकता है. लेकिन अध्यक्ष बनाया किसे जाएगा इसको लेकर फिलहाल अलग-अलग नामों की चर्चा चल रही है. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में BJP अध्यक्ष की रेस में ये 3 नेता बड़े दावेदार, क्या होगा ST प्रयोग !

एमपी में सांसद ही बनते आ रहे हैं अध्यक्ष 

मध्य प्रदेश में अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की बात की जाए तो लंबे समय से इस पद पर सांसदों का चयन ही हो रहा है. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खजुराहो से दूसरी बार के सांसद हैं, जो इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. क्योंकि उनके कार्यकाल में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. उनके पहले अध्यक्ष रहे वर्तमान मंत्री राकेश सिंह भी अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान जबलपुर से सांसद थे, इसके अलावा नंदकुमार सिंह चौहान, प्रभात झा, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ. सत्यनारायण जटिया समेत कई नेताओं ने सांसद रहते ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है. वहीं लंबे समय से मध्य प्रदेश बीजेपी में अध्यक्ष पद का चयन सहमति से ही होता आया है, प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से चुनाव की प्रक्रिया भी नहीं हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी अध्यक्ष पद का चयन इसी प्रक्रिया के तहत सबकी सहमति से हो सकता है. 

इस बार कई नेता रेस में शामिल 

मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नेता शामिल दिख रहे हैं, जिनमें सांसद के साथ-साथ विधायक और चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री भी हैं. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस रेस में शामिल हैं, इसके अलावा पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अरविंद भदौरिया भी इस पद के तगड़े दावेदार हैं. सांसदों में फग्गन सिंह कुलस्ते, आलोक शर्मा, सुमेर सिंह सोलंकी जैसे नाम शामिल हैं. जबकि महिलाओं में अर्चना चिटनिस, रीति पाठक, हिमाद्री सिंह का नाम शामिल हैं. वहीं बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल और पन्ना से विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. बीजेपी ने अध्यक्ष पद के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया है. जो जल्द ही मध्य प्रदेश का दौरा कर सकते हैं, लेकिन उसके पहले भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है.  

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में तय होंगे MP में BJP के जिलाध्यक्ष !, इन 6 जिलों में अटका मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news