नई दिल्ली: सड़क दुर्घटना में घायल हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कन्नड़ एक्टर संचारी विजय (Sanchari Vijay) का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने सोमवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. वहीं संचारी विजय के परिवार वालों ने उनका अंग दान करने का फैसला किया है.


दिमाग में आई थी चोट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संचारी विजय (Sanchari Vijay) शनिवार शाम को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके दिमाग में गंभीर चोट आई थी. ब्रेन सर्जरी के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  संचारी विजय (Sanchari Vijay) के भाई सिद्धेश ने कहा है कि उनका ब्रेन स्टेम ने काम करना बंद कर दिया है, इसलिए हमने उनका अंग दान करने का फैसला किया है.


ब्रेन फेलियर के दिखे थे लक्षण


इससे पहले अस्पताल के डॉक्टर ने संचारी विजय (Sanchari Vijay) के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया था. जिसमें डॉक्टर ने कहा था, 'श्री विजय का इलाज पूरे लाइफ सपोर्ट के साथ न्यूरो आईसीयू में किया जा रहा है. उनकी हृदय गति और ब्लेड प्रेशर भी स्थिर हैं. न्यूरोलॉजिकल रूप से वह बेहोश है और ब्रेन फेलियर का लक्षण दिख रहे हैं.


साउथ सिनेमा में शोक का माहौल


38 साल के संचारी विजय (Sanchari Vijay) के निधन से साउथ सिनेमा में शोक का माहौल है. कई सितारे सोशल मीडिया पर यादकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गौरतलब है कि शनिवार को संचारी विजय बाइक से अपने दोस्त से मिलकर घर वापस लौट रहे थे. उसकी दौरान वह सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे.