Ponniyin Selvan Part 1 Ticket Rates: पिछले शुक्रवार को जब नेशनल सिनेमा डे पर जब सिनेमाघरों में टिकटों के रेट सिर्फ 75 रुपये थे, तो करीब 65 लाख लोगों ने अंदर जाकर फिल्में देखी और एक रिकॉर्ड बना दिया. इससे यह तो साफ हो गया कि महंगी टिकटों के कारण लोग मल्टीप्लेक्सों या सिनेमाघरों में नहीं जाते, वर्ना मन तो करता है. जेब इजाजत नहीं देती. हो सकता है कि इस पर सिनेमाघर मालिकों के साथ निर्माता और स्टूडियो शायद आने वाले दिनों में गंभीरता से सोचें, लेकिन फिलहाल एक चर्चा फिल्मी गलियारों में तेजी से घूम रही है. कहा जा रहा है कि निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 (PS 1) के लिए हिंदी डिस्ट्रीब्यूटरों और सिनेमाघरों के मालिकों से अपील की है कि फिल्म के टिकट महंगे रखें. ज्यादा से ज्यादा उन्हें 100 रुपये में बेचें, जिससे अधिक से अधिक दर्शक हॉल में फिल्म देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच भाषाओं में फिल्म
पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 शुक्रवार को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले दिन फिल्म के दो लाख से ज्यादा टिकटें बिकने की खबर है, जिनकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है. मणि रत्नम की कंपनी मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस ने मिलकर यह फिल्म बनाई है, जिसमें साउथ के सितारे हैं. चियां विक्रम, जयराम रवि, कार्ति और त्रिशा. बॉलीवुड की स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म में मुख्य नेगेटिव रोल निभा रही हैं. हिंदी के दर्शकों की दिलचस्पी खास तौर पर ऐश्वर्या में है. फिल्म ट्रेड के मुताबिक फिल्म को अच्छी ओपनिंग लगने की उम्मीद है. खास तौर पर तमिल में. मूल रूप से तमिल में बनी यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में डब करके रिलीज की जा रही है.


ये है दो बड़ी समस्याएं
वास्तव में हिंदी फिल्मों के लिए इस समय दो बड़ी समस्याएं हैं. एक तो हीरो की फीस और दूसरे मल्टीप्लेक्सों में महंगे टिकट. कई हीरो फिल्म के बजट का सत्तर से अस्सी फीसदी फीस के रूप में ले लेते हैं, जिससे फिल्म बनाना बहुत महंगा हो गया है. हीरो के नखरे भी बहुत हैं. जबकि मल्टीप्लेक्सों में टिकट इतने महंगे हो चुके हैं कि आम दर्शक के लिए अंदर जा पाना समस्या है. ऐसे में अगर मणिरत्नम जैसे निर्माता मल्टीप्लेक्सों या डिस्ट्रीब्यूटरों से टिकटों के रेट घटाने को कहें तो आश्चर्य की बात नहीं है. लेकिन फिलहाल पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 के सस्ते टिकटों की खबर की पुष्टि किसी ने नहीं की है. न ही इस पर निर्माता-निर्देशक का कोई बयान आया है कि डिस्ट्रीब्यूटरों या सिनेमाघर मालिकों से बात की है. अलग-अलग तरह की चर्चाएं और अफवाहें बाजार में है. मल्टीप्लेक्सों में एडवांस बुकिंग हमेशा की तरह 200 से 700 रुपये के टिकट रेट पर हो रही है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर