रिलीज होते वायरल हुआ Rakesh Mishra का ये भोजपुरी गाना, VIDEO को मिले लाखों लाइक
चांदनी सिंह और राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की केमेस्ट्री लाजवाब है. गाने में इनकी जोड़ी खूब जम रही है. इस नए गाने को भी अब तक 2,191,326 व्यूज मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: साल 2020 में भोजपुरी के हिट सॉन्ग ‘ए राजा जाई न बहरिया’ देने वाले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने अपना नया गाना ‘ए राजा जाई न बहरिया पार्ट 2’ रिलीज कर दिया है. यह गाना म्यूजिक वाइड चैनल से रिलीज हुआ है, जो अब वायरल हो चुका है. इस गाने को महज कुछ ही घंटों में 364,516 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने अपनी आवाज में गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे सुपर हॉट अदाकारा चांदनी सिंह (Chandni Singh) के साथ नजर आये हैं.
आपको बता दें कि राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का वायरल गाना 'ए राजा जाई न बहरिया' को अब तक 180 मिलियन (180,818,566) व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. इसके बाद अब वे इसका दूसरा पार्ट लेकर आये हैं. इस पार्ट में राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने कहा है 'ए राजा जाई न भितरिया'. इसमें चांदनी सिंह और राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की केमेस्ट्री लाजवाब है. गाने में इनकी जोड़ी खूब जम रही है. इस नए गाने को भी अब तक 2,191,326 व्यूज मिल चुके हैं.
वहीं, राकेश मिश्रा ने कहा कि अपने चाहने वालों और भोजपुरिया ज्वार के प्यार व आशीर्वाद से हमने एक और गाना आज रिलीज कर दिया है. यह गाना भी बेहद खूबसूरत है और सबों को पसंद आयेगा. यह मेरा विश्वास है. मैं शुक्रिया चांदनी सिंह का कहना चाहूंगा कि वे मेरे इस गाने में हैं. हमने बेहतरीन काम किया है इस गाने में. चांदनी सिंह जहां रहती हैं, वहां आग लगती है और जब हम साथ आये हैं, तो मुझे यकीन है कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
कोविड के बाद भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में राकेश मिश्रा का धमाल लगातार जारी है. इसी के आगे कड़ी है ‘ए राजा जाई न बहरिया’ पार्ट 2, जिसके निर्माता नीरज सिंह हैं. निर्देशक पंकज सोनी हैं. गाने का खूबसूरत संगीत प्रियांशु सिंह ने और गीत कुंदन प्रीत ने तैयार किया है.