RRR में खूंखार टाइगर से ऐसे लड़े थे जूनियर एनटीआर, वीडियो में देखिए पूरा सच
Jr. NTR With Tiger: फिल्मों में कई बार दर्शक पर्दे पर जो देख रहा होता है, वह वैसे शूट नहीं हुआ होता. कंप्यूटर ग्राफिक्स की रोज विकसित होती तकनीक के बाद सिनेमा तेजी से बदल रहा है. RRR का यह वीडियो बहुत कुछ कह रहा है. एक मिनट नौ सेकंड आप जान जाएंगे सच.
S. S. Rajamouli Film RRR VFX: इस साल जब से निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई, इसकी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. थियेटरों में फिल्म ने जमकर कमाई की, लेकिन ओटीटी पर भी इसका जलावा बरकरार रहा. पिछले हफ्ते तक हिंदी में आरआरआर नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल टॉप 10 फिल्में में बरकरार थी. आरआरआर को लेकर लगातार नई-नई चीजें आ रही हैं और लोग चौंक रहे हैं. असल में फिल्म अपनी कहानी, एक्टरों के अभिनय के साथ-साथ वीएफएक्स के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके वीएफएक्स की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. लोग इसके वीएफएक्स के जादू में बंधे हुए हैं.
क्या बाघ असली है
यूं तो फिल्म के तमाम हैरतअंगेज दृश्यों की बात हो रही है, लेकिन जिस एक सीन को लोग नहीं भूल पाए हैं, वह है फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर और बाघ के बीच जंगल में हुआ आमना-सामना. एक दृश्य में कोमारम भीम बने जूनियर एनटीआर जंगल में होते हैं और तब बाघ उनके पीछे पड़ जाता है. वह आगे और बाघ पीछे. इसके बाद अपने साथियों की मदद से भीम इस बाघ को जाल में तो फंसा लेते हैं, लेकिन उस ताकतवर जानवर को काबू में करना आसान नहीं होता. यह सीन फिल्म में काफी लंबा और सांसें रोक देने वाला है. फिल्म देखने वाले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल उठा कि क्या असली बाघ के साथ यह सीन शूट किया गया, तो इसका सीधा-सा जवाब है कि ऐसा नहीं है. एकदम जीवंत लगता यह बाघ कंप्यूटर ग्राफिक्स का कमाल है. लेकिन तब भी यह सवाल है कि यह सीन शूट कैसे किया गयाॽ
देख लीजिए सच
फिल्म की रिलीज के करीब पांच महीने बाद अब आरआरआर के विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पिछले हफ्ते एक वीडियो रिलीज किया, जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि टाइगर के साथ जूनियर एनटीआर का यह सीन किस तरह से शूट किया गया. यह वीडियो वायरल होकर खूब देखा जा रहा है. इससे पता चलता है कि कैसे इनडोर स्टूडियो में बाघ के बगैर डायरेक्टर राजामौली ने जूनियर एनटीआर से यह सीन शूट करवाया. वीडियो बताता है कि राजमौली अपनी टीम को निर्देश दे रहे हैं कि टाइगर किस तरह से जंगल में और जाल में फंसने के बाद स्ट्रगल करता दिखाई देगा. लोग बड़ी दिलचस्पी लेकर एक मिनट नौ सेकेंड का यह वीडियो भी खूब देख रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर