नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim) को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है. फिल्म में एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) के एक थप्पड़ वाले दृश्य ने ट्विटर पर हंगामा खड़ा कर दिया है. दृश्य में प्रकाश राज को एक हिंदी भाषी मोहरे के दलाल को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, और उससे हिंदी की जगह तमिल में बोलने के लिए कहा गया है. जिसे लेकर हिंदी भाषी दर्शकों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर व्यक्त की है.


यूजर्स ने हिंदी के अपमान का लगाया आरोप 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'हैशटैग जय भीम देखने के बाद मेरा दिल टूट गया है. यह देखकर वास्तव में बुरा लगा कि फिल्म में एक दृश्य है जहां एक व्यक्ति हिंदी बोलता है और प्रकाश राज उसे थप्पड़ मारते है और उसे तमिल में बोलने के लिए कहते है. ईमानदारी से इस तरह के दृश्य की जरूरत नहीं थी. आशा है कि वे इसे काट देंगे.'



प्यार के बदले मिला अपमान 


उन्होंने कहा, 'हम तमिल फिल्मों का इंतजार करते हैं. हम उनका समर्थन करते हैं, हम निमार्ताओं से इसे पूरे भारत में रिलीज करने का अनुरोध करते हैं, बदले में हमें सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं चाहिए. प्यार नहीं तो कम से कम अपमान तो नहीं.'




फिल्म समीक्षक ने किया सपोर्ट 


उपयोगकर्ता के ट्वीट के जवाब में एक फिल्म समीक्षक ने लिखा कि जब कि दृश्य हिंदी भाषी भारतीयों के खिलाफ नहीं है. विशेष चरित्र हिंदी में बोलकर भाग जाने की कोशिश करता है, ताकि प्रकाश राज को समझ में न आए और इस रणनीति को जानने के बाद, वह उसे थप्पड़ मारते है और उसे तमिल में बोलने के लिए कहते हैं. तमिल फिल्म निमार्ता हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं हैं.




 


 



 


प्रकाश राज की लगी क्लास


बहस में कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज पर भी अपना गुस्सा उतारा.


इसे भी पढ़ें : Sara Ali Khan को हो गया था बड़ा कंफ्यूजन, ये फिल्म देखकर लगा था मां चलाती हैं पॉर्न साइट


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें