Sanjay Dutt In South: संजय दत्त बोले- मैं ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं; क्या छोड़ दिया बॉलीवुडॽ
Sanjay Dutt Films: बीते सात-आठ साल में संजय दत्त की कोई फिल्म बॉलीवुड में हिट नहीं रही. जबकि एक दौर में वह सफलता का दूसरा नाम थे. ऐसे में जबकि बॉलीवुड के कंटेंट से दर्शक दूर रहे हैं, संजय दत्त ने साउथ का रुख कर लिया है और खुल कर यह बात कह रहे हैं.
Sanjay Dutt Upcoming Films: 2014 में जेल में सजा पूरी करके लौटने के बाद संजय दत्त बॉलीवुड में अपने नाम पर एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. 2016 में फिल्म भूमि में कमबैक से लेकर साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, प्रस्थानम, पानीपत, सड़क 2, तोरबाज, भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया, तुलसीदास जूनियर से 2022 में सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा तक उनकी एक भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस या ओटीटी पर रिलीज होकर कमाल नहीं दिखा सकी. उनके नाम पर अगर कोई बड़ी सफलता जुड़ी तो इस साल रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 में. बॉलीवुड की फिल्में टिकट खिड़की पर लगातार धराशायी हो रही हैं और हिंदी के हीरो को दर्शकों ने देखना बंद कर दिया है. जबकि साउथ की फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं.
नई जमीन की तलाश
फ्लॉप फिल्मों का नतीजा है कि बॉलीवुड के तमाम एक्टरों के साथ संजय दत्त ने भी साउथ में अपने लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी है. खबरों की मानें तो उन्हें साउथ में तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम भी मिल रहा है. केजीएफ 2 में संजय दत्त की खलनायकी काफी पसंद की गई. संजय दत्त गुरुवार को एक कन्नड़ फिल्म के टीजर लॉन्च पर बंगलूरू में थे और उन्होंने उस कार्यक्रम में साफ कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अब ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने वाला हूं.’ यह कार्यक्रम कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल के टीजर लॉन्च पर आयोजित किया गया था. संजय दत्त इस फिल्म से जुड़े हैं और टीजर के हिंदी वर्जन की कॉमेंट्री में संजय दत्त की आवाज है. हालांकि अभी मेकर्स या संजय दत्त ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि क्या वह फिल्म में कोई रोल कर रहे हैंॽ
साउथ इंडस्ट्री में हैं दोस्त
कन्नड़ स्टार ध्रुव सरजा और निर्देशक प्रेम ने केडी-द डेविल को पैन-इंडिया रूप में प्लान किया गया है और इसे कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े भव्य अंदाज में बनाया जा रहा है. इसके टीजर लॉन्च पर संजय दत्त ने कहा कि मैं साउथ में काम करने को लेकर बहुत आश्वस्त हूं. मैंने केजीएफ 2 में काम किया है और राजामौली सर के साथ भी मेरी अच्छी मित्रता है. उन्होंने कहा कि मुझे साउथ की फिल्मों में पैशन और एनर्जी नजर आती है. यहां जिस तरह से हीरो को आज दिखाया जा रहा है, वह बात बॉलीवुड को नए सिरे से सीखनी चाहिए. बॉलीवुड को अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए. संजय दत्त की इन बातों से साफ है कि वह बॉलीवुड में सितारों-निर्माता-निर्देशकों के काम करने के अंदाज से खुश नहीं हैं. इस बीच खबर है कि उन्होंने निर्देशक कनगराज की गैंगस्टर फिल्म दलपति 67 में साइन की है, जिसमें संजय दत्त गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे. इधर, बॉलीवुड में संजय दत्त के पास दो हिंदी फिल्में हैं. लंबे समय से बन रही, विकाश वर्मा की इंडो-पोलिश फिल्म द गुड महाराजा और निर्देशक बिनॉय गांधी की कॉमेडी फिल्म घुड़चढ़ी. जिसमें उनके साथ रवीना टंडन नजर आएंगी. लंबे समय से दोनों फिल्मों का कोई अपडेट नहीं है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर