नई दिल्ली: दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) को हम उनके काम के चलते जानते हैं. हालांकि उनकी निजी जिंदगी हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रहती है. पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले राजामौली (SS Rajamouli) मगधीरा (Magadheera), बाहुबली (Baahubali) और बाहुबली-2 (Baahubali-2) जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं जिन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर इतिहाज रचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तलाकशुदा थीं राजामौली की पत्नी
आज राजामौली (SS Rajamouli) के 48वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि राजामौली (SS Rajamouli) की पत्नी रमा राजामौली (Rama Rajamouli) भी फिल्मी हस्तियों के परिवार से हैं. रमा फेमस म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी की पत्नी श्रीवल्ली की छोटी बहन हैं. राजामौली (SS Rajamouli) से शादी करने से पहले रमा एक तलाकशुदा महिला थीं. इतना ही नहीं वह इस क्रिएटिव डायरेक्टर से उम्र में 4 साल बड़ी हैं.


ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली (SS Rajamouli) जब पहली बार रमा से मिले तब वो शादीशुदा थीं. इतना ही नहीं उनका एक बेटा भी था. रमा (Rama Rajamouli) और राजामौली (SS Rajamouli) की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है लेकिन अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि दोनों की शादी किस तरह हुई तो चलिए ये किस्सा भी आपको बताए देते हैं.



कैसे हुई रमा और राजामौली की शादी?
असल में एक वक्त ऐसा था जब रमा (Rama Rajamouli) की मैरिड लाइफ डिस्टर्ब चल रही थी और उन्होंने अपने पहले पति को तलाक देने का फैसला कर लिया था. इस मुश्किल वक्त में राजामौली (SS Rajamouli) हमेशा रमा के साथ रहे. राजामौली (SS Rajamouli) की इसी अदा पर रमा फिदा हो गईं और फिर दोनों के बीच करीबियां धीरे-धीरे बढ़ती चली गईं. साल 2001 में उन्होंने रमा को प्रपोज किया और फिर इसी साल में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली.


ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति का सलमान खान ने उड़ाया मजाक, शमिता के सामने कही ऐसी बात


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें