South Korea Politics: दक्षिण कोरिया में अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने का आदेश देने पर संसद में यून के खिलाफ लाया गया महाभियोग का प्रस्ताव शनिवार को 204 और 85 वोट के अंतर से पारित हो गया था और अब अदालत यह तय करेगी कि उन्हें पद से हटाया जाना है या पद पर बनाए रखना है.
Trending Photos
South Korea Acting President: दक्षिण कोरिया की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट की तरफ से राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग पर सोमवार को पहली बार विचार किए जाने के बीच जांचकर्ता यून को तलब किए जाने का दबाव बना रहे हैं ताकि अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने को लेकर उनसे पूछताछ की सके.
दक्षिण कोरिया में अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने का आदेश देने पर संसद में यून के खिलाफ लाया गया महाभियोग का प्रस्ताव शनिवार को 204 और 85 वोट के अंतर से पारित हो गया था और अब अदालत यह तय करेगी कि उन्हें पद से हटाया जाना है या पद पर बनाए रखना है.
हान डक सू ने संभाला कार्यभार
इस बीच प्रधानमंत्री हान डक-सू ने कार्यकारी राष्ट्रपति का पदभार संभाल लिया है. एक जमाने में टेक्नोक्रैट रह चुके हान द.कोरिया में काफी सम्मानित और अनुभवी राजनेता हैं. उनके सामने पिछले 4 दशक में दक्षिण कोरिया में आए सबसे भयानक राजनीतिक संकट के बीच सरकार को चलाने की चुनौती होगी.
दक्षिण कोरिया के वर्तमान कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू का करियर शानदार रहा हैय रॉयटर्स समाचार एजेंसी के के मुताबिक, उन्होंने तीन दशकों से ज़्यादा समय तक पांच अलग-अलग राष्ट्रपतियों के अधीन काम किया है चाहे वो रूढ़िवादी हों या उदारवादी.
उन्होंने कई हाई प्रोफाइल पदों पर काम किया है, जिनमें वित्त मंत्री, व्यापार मंत्री, पॉलिसी कॉर्डिनेशन के लिए राष्ट्रपति के सचिव, प्रधान मंत्री, संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत, OECD में राजदूत, विभिन्न थिंक टैंकों और संगठनों के प्रमुख शामिल हैं.
वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट कर चुके हैं और कूटनीति के अलावा व्यापार में भी महारत हासिल है. साल 2022 में उनको यून ने देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.
इससे पहले साल 2007-08 के बीच भी वह प्रधानमंत्री का कामकाज देख चुके हैं. तब उनको तत्कालीन राष्ट्रपति रूह मू ह्यून ने यह जिम्मेदारी सौंपी थी.
उनको प्रधानमंत्री बनाते वक्त यून ने कहा था, 'वह कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उनके पास अनुभव और स्किल्स दोनों हैं. मुझे लगता है कि हान कैबिनेट से कॉर्डिनेशन से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों को देखने के लिए सही व्यक्ति हैं.'
कितने दिन तक हान रहेंगे कार्यकारी राष्ट्रपति?
ऐसी उम्मीद है कि हान डक सू तब तक कार्यकारी राष्ट्रपति रहेंगे, जब तक कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट यून के भाग्य का फैसला नहीं कर देता. अगर कोर्ट यून को हटाने का फैसला करता है तो राष्ट्रपति के चुनाव अगले 60 दिन में होंगे. ऐसे में जब तक नया राष्ट्रपति नहीं चुन लिया जाता, तब तक हान पद पर बने रहेंगे.
हालांकि देश की मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने हान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वे चाहते हैं कि यून के मार्शल लॉ के प्रयास को रोकने में विफल रहने के लिए उन्हें जांच में शामिल किया जाए. अगर उन पर भी महाभियोग चलाया जाता है, तो वित्त मंत्री कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के लिए कैबिनेट सदस्यों में से अगले नंबर पर होंगे.