Sapna Chaudhary Court Case: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary), जो अपने बोल्ड डांस मूव्स और कातिलाना अदाओं से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं, आज खुद कानून की हिरासत में ले ली गई हैं. बता दें कि एक पुराने केस के चलते सपना चौधरी ने सरेंडर किया है और इसी के बाद उन्हें लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी यानी हिरासत में ले लिया है. सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था और इसी के चलते ये कार्रवाई हुई है. सपना चौधरी को हिरासत में क्यों लिया गया, आखिर मामला क्या था और अब आगे क्या होगा, आइए सबकुछ जानते हैं.. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sapna Chaudhary को लखनऊ कोर्ट ने हिरासत में लिया


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2018 में हुए धोखाधड़ी के एक मामले के चलते डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को कस्टडी में लिया गया. बता दें कि सपना ने इस मामले में सरेंडर किया है और सोमवार को वो चोरी-छिपे ACJM-5 शांतनु त्यागी (Shantanu Tyagi) के कोर्ट पहुंचीं जहां उनकी पेशी होनी थी. इसी केस को लेकर सपना के खिलाफ एक अरेस्ट वॉरन्ट भी था लेकिन कुछ देर में ही कोर्ट ने उस वॉरन्ट को वापस करने का आदेश जारी कर दिया है और सपना को कस्टडी से भी मुक्त कर दिया. 


2018 में हुए इस मामले की वजह से हिरासत में ली गईं Sapna 


अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर मामला क्या था जिसकी वजह से इतना कुछ हुआ तो आपको बता दें कि 13 अक्टूबर, 2018 को सपना चौधरी का एक शो आयोजित होना था जिसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से टिकट बेचे गए. इस शो का लोगों को बहुत इंतजार था लेकिन सपना वहां नहीं आईं और इसलिए लोगों ने पैसों की वापसी को लेकर आवाज उठाई. इसी को लेकर एक व्यक्ति फिरोज खान ने सपना चौधरी और पांच और लोगों के खिलाफ केस कर दिया था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.