Thalapathy Vijay Net Worth: तमिल इंडस्ट्री के एक बहुत बड़े नाम, थलापति विजय का पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है और उन्हें 'विजय' कहकर भी बुलाया जाता है. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखने वाले ये बेहतरीन एक्टर आज-कल अपनी फिल्मों के लिए नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया (Thalapathy Vijay Social Media) की वजह से चर्चा में हैं. थलापति विजय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और जैसे ही प्लेटफॉर्म पर उनका पहला पोस्ट आया, उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला! अपने इंस्टाग्राम (Thalapathy Vijay Instagram) की वजह से सुर्खियों में रहने वाले थलापति विजय के कुछ अननोन पहलुओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. विजय एक अच्छे एक्टर तो हैं ही लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बहुत ज्यादा अमीर हैं और इनकी फीस रजनीकांत (Rajinikanth) से भी ज्यादा है? नेट वर्थ जानकर तो आप चक्कर खा ही जाएंगे, यह भी जानिए कि थलापति विजय ने किस तरह सेट पर मिलने आई अपनी एक फैन से शादी कर ली है... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajinikanth से ज्यादा है साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फीस


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक लगभग 66 फिल्मों में काम कर चुके थलापति विजय आज तमिल इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर हैं, उन्होंने रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया है. दंग करने वाली बात यह है कि 2023 में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'लियो' (Leo) के लिए उन्हें 120 करोड़ रुपये की जबरदस्त फीस दी जा रही है. बता दें कि रजनीकांत ने सबसे ज्यादा फीस 'दरबार' फिल्म के लिए ली थी और वो 90 करोड़ रुपये थी. 


Thalapathy Vijay की नेट वर्थ जान चकरा जाएगा सिर!


नेट वर्थ (Thalapathy Vijay Net Worth) की बात करें तो रिपोर्ट्स के हिसाब से थलापति विजय की नेट वर्थ 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. थलापति विजय का बंगला टॉम क्रूज के बीच हाउस से इन्सपाइर्ड है और उन्होंने इसे 70 करोड़ रुपये में खरीदा था. कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक, थलापति विजय के पायस 2.5 करोड़ पीए की रोल्स रॉयस गोस्ट, 2 करोड़ की ऑडी ए8 एल, 1.5 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और 74 लाख रुपये की फोर्ड मस्टैंग जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं. थलापति विजय के तमिल नाडु में कई मैरिज हॉल और कन्वेन्शन सेंटर भी हैं और ब्रैंड एन्डॉर्समेंट्स के जरिए वो 10 करोड़ रुपये तक कमाते हैं. 


थलापति विजय ने अपनी फैन से की थी शादी 


आपको बता दें कि थलापति विजय की पत्नी (Thalapathy Vijay Wife) संगीता दरअसल 1996 में उनके एक फिल्म सेट पर एक फैन के रूप में उनसे मिलने, यूके से आई थीं. विजय ने अगले ही दिन संगीता को उनकए घर आकर परिवार से मिलने को कहा था और फिर 25 अगस्त, 1999 में कपल ने शादी कर ली थी; आज उनकए दो बच्चे भी हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी