नई दिल्ली: हमारे दिल अभी भी ये मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) हमारे बीच नहीं रहे. बॉलीवुड के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक सुशांत की मृत्यु 14 जून को हुई थी. 34 वर्षीय अभिनेता ने अपने बांद्रा अपार्टमेंट में अंतिम सांस ली और सोमवार 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया. सुशांत के मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करना शुरू कर दिया है. कुछ अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में संघर्ष के अपने अनुभव को भी साझा किया. इसी टीवी एक्ट्रेस अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने भी अपने बात को रखा और कुछ लोगों की क्लास लगाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीविजन अभिनेत्री अदिति भाटिया ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया की दुनिया को 'नकली' कहते हुए देखा जा सकता है. 'ये है मोहब्बतें' की अभिनेत्री ने सुशांत का एक पुराना वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके केवल दो दोस्त थे. इस वीडियो में सुशांत को कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके दो दोस्त हैं. सुशांत कहते है, 'मैं हमेशा अपने काम के बारे में बात करता हूं, क्योंकि इसके अलावा मैं बहुत बोरिंग हूं. बहुत ईमानदरी से कहूं तो मेरे बस दो दोस्त हैं. मैं दोस्त नहीं बना सकता हूं, ऐसा नहीं है कि मुझे लोग पसंद नहीं करते हैं, लेकिन किसी तरह वो अलग हो जाते हैं, मेरी बातचीत बहुत दिलचस्प नहीं लगती. पहली बार वे मुझे पसंद करने का नाटक करेंगे, लेकिन फिर बाद में मेरी कॉल नहीं उठाएंगे.'


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

I wish they picked up your calls and spoke to you instead of posting on social media today... 


A post shared by Aditi Bhatia  (@aditi_bhatia4) on


वीडियो में अदिति ने कह रही हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ है, इस बारे में वो सोचना बंद नहीं कर पा रही हैं. दुनिया को 'फर्जी' कहते हुए अदिति ने कहा कि लोग अपने आस-पास क्या होता है, इसकी प्रक्रिया नहीं करते हैं, उन्हें बस अपने सोशल मीडिया पोस्ट की परवाह है. उन्होंने यह भी बात की कि कैसे हर कोई मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पोस्ट साझा कर रहा है और दावा कर रहा है कि अगर किसी को उनकी ज़रूरत होगी तो वे वहां पहुंचेंगे और कहा, "ये ना पहले फील कर लो, फिर लिखो कैप्शन. इस पीढ़ी के साथ सबसे ज्यादा यही है, प्रोसेस नहीं करते जो हो रहा है, कैप्शन के बारे में पहले सोचते हैं. इंसान पहले बानो सोशल मीडिया यूजर बाद में बन जाना.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें