Anupama: 'अनुपमा' (Anupama) सीरियल से पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को शो से रातों-रात बाहर निकालने के बाद कई तरह की खबरें आ रही हैं. एक तरफ पारस ने कई इंटरव्यू में शो के मेकर्स की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है तो वहीं शो से किनारा करने के बाद पारस के सामने उनकी ऑनस्क्रीन मां का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली की भी सच्चाई सामने आ गई है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में पारस कलनावत ने अपनी ऑन स्क्रीन मां का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बारे में ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबरदस्त है पॉलिटिक्स


जाने माने न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान पारस कलनावत ने कई राज खोले. पारस ने कहा कि 'इस इंडस्ट्री में हद से ज्यादा पॉलिटिक्स होती है. बहुत ही चीजें ऐसी हैं जो आपके सामने होंगी. वहीं कुछ चीजों का पता नहीं चल पाता. मैं इस बारे में ज्यादा तो बात नहीं करना चाहता. लेकिन इतना जरूर है ति मैं वही बोलूंगा जो मेरी को-स्टार अनघा ने कहा था कि यहां पर बहुत पॉलिटिक्स होती है. अगर आप पॉलिटिक्स का हिस्सा नहीं है तो आप खुद को पीछा छूटा हुआ महसूस करेंगे. मैं खुद भी इसका पीड़ित रह चुका हूं.'


 



 


सब कुछ था प्लानिंग के तहत


पारस कलनावत ने रातों-रात शो से बाहर निकाले जाने पर कहा- 'सब कुछ पीआर टैक्टिक्स था. मुझे शो से निकाल दिया गया है इस बारे में पता भी नहीं था. ना ही मेरे साथ कोई मीटिंग हुई. मुझे रात में 8 बजे टर्मिनेशन लेटर मेल पर आया और फिर प्रोडक्शन वालों का फोन आया. कुछ मिनट बाद न्यूज में मेरे शो से बाहर निकाले जाने को लेकर खबर छपनी लगी. ये सब पीआर का खेल था. एक तरफ मुझे शो से निकाला और दूसरी तरफ मीडिया को खबर दे दी.'


 



 


रुपाली गांगुली ने किया किनारा


जब पारस से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्हें किसी को-एक्टर का फोन या फिर मैसेज आया. जवाब में पारस ने कहा- 'मैं बहुत शॉक्ड हूं कि कुछ ही लोगों ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया. हर कोई मेकर्स की नजरों में अच्छे बना रहना चाहता है. निधि (किंजल), मुस्कान (पाखी), सुधांशु पांडे ( वनराज शाह) ने मुझे फोन किया. जबकि मदालसा (काव्या), अल्पना (बा) ने मैसेज किया. इसके अलावा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सहित ना तो किसी ने मुझे फोन किया और ना ही मैसेज किया. यहां तक कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया उसे भी किसी को-एक्टर ना लाइक नहीं किया.'


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.