Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली ने हाल ही उनके शो वाली खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसको लेकर मेकर्स का भी रिएक्शन सामने आ चुका है. चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने इस खबरों पर क्या कहा?
Trending Photos
Rupali Ganguly On Quitting Anupamaa: पिछले पांच साल यानी 2020 से घर-घर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ में अपने किरदार से पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली के शो को छोड़ने की खबरों ने उनको फैंस को काफी परेशान कर दिया. ये शो पिछले साल 2024 से ही लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो से अब तक कई जाने-माने चेहरे गायब हो चुके हैं. ऐसे में अब खबरें थीं कि रूपाली भी जल्द शो छोड़ने वाली हैं.
हाल ही में इन खबरों को लेकर रूपाली गांगुली के साथ-साथ शो के मकेर्स का भी रिएक्शन आ चुका है. रूपाली ने इस खबरों को साफ खारिज करते हुए कहा कि वो कहीं नहीं जा रहीं. जिसको सुनने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए रूपाली ने कहा कि 'अनुपमा' का सेट उनके लिए दूसरा घर है और वो कहीं नहीं जा रहीं. उन्होंने इसे ‘लोगों की बढ़ी हुई कल्पना’ का नतीजा बताया. इसके साथ ही उन्होंने शो के मेकर्स को आभार जाहिर किया.
शो छोड़ने पर क्या बोलीं रूपाली?
रूपाली ने कहा कि वो और उनके पति अश्विन के वर्मा शो के निर्माता राजन शाही के आभारी हैं. जिन्होंने उन्हें पहचान, मंच और इतना बड़ा मुकाम दिया. रूपाली ने मजाक में कहा कि अगर कभी राजन शाही उन्हें 'अनुपमा' छोड़ने को कहेंगे, तो वे उनसे लड़ाई और बहस करके शो में बनी रहेंगी. उन्होंने इन अफवाहों को बेबुनियाद और बेतुका बताया. अपने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए रूपाली ने वादा किया कि वे लगातार शो के लिए मेहनत करती रहेंगी.
शो के मेकर्स का इस पर रिएक्शन
उन्होंने कहा कि वे 'अनुपमा' के लिए तब तक मेहनत करती रहेंगी, जब तक राजन शाही उन्हें शो का हिस्सा बनाए रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि ये शो और भी लंबे समय तक चले और दर्शकों को सबसे अच्छा देखने को मिले. रूपाली गांगुली के अलावा शो के प्रोड्यूसर्स राजन और दीपा शाही ने भी इन अफवाहों को खारिज कर दिया. बता दें, इस शो की शुरुआत 2020 में हुई थी, जो अब तक टीआरपी के मामले में नंबर 1 पर बना हुआ था. हालांकि, कुछ समय से ये चौथे नंबर पर आ गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.