Amitabh Bachchan school crush: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई सालों से लगातार क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega, crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. यहां वो लोगों का दिल जीतने और शो को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते. हॉटसीट पर बैठने वाले हर कंटेस्टेंट को बिग बी इतना कम्फर्टेबल महसूस करा देते हैं कि लोग अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात कर लेते हैं. हालांकि, इस बार किसी कंटेस्टेंट ने नहीं बल्कि खुद होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही अपनी लाइफ के कुछ राज खोल दिए. बिग बी ने 'केबीसी' (kbc) के मंच पर अपनी स्कूल टाइम क्रश का खुलासा तक कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बी करते थे गहरी खाई पार 


'केबीसी 14' के पिछले एपिसोड में बिग बी के सामने हॉटसीट पर साहिल शिंदे बैठे थे. उनसे बातचीत के दौरान अमिताभ ने बताया कि उनके बाजू वाले स्कूल में उनकी क्रश पढ़ती थी. उन्हें देखने के लिए अमिताभ खाई पार करके जाया करते थे. इस बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने शो में कहा- 'बगल वाली पहाड़ी पर मेरे ही स्कूल का एक सिस्टर स्कूल था. दोनों स्कूल के बीच में एक खाई थी. वो खाई पार करके हम उस गर्ल्स कॉलेज में इधर-उधर देखा करते थे कि अपनी वाली कहां हैं भईया.'



 


बिग बी ने पकड़ा कंटेस्टेंट का झूठ


 


वहीं, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कहा- 'आपकी लाइफ में कोई लड़की-वड़की नहीं हैं क्या?' बिग बी की बात सुनकर साहिल शिंदे  ने अपना सिर हिलाते हुए ना कहा. इसके बाद अमिताभ ने फिर कहा कि वो ये बात शेयर कर सकते हैं. लेकिन कंटेस्टेंट ने फिर इंकार कर दिया. इसके तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो प्ले कर दिया, जो साहिद के दोस्तों का था. साहिल के दोस्त उस वीडियो में कंटेस्टेंट की पोल खोलते हुए बताते हैं कि वो स्कूल के दिनों से एक लड़की को पसंद करते हैं. लेकिन उसके बारे में कोई नहीं जानता. इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन साहिल की क्साल लगाते हैं और कहते हैं- 'आप इस मंच पर झूठ नहीं बोल सकते. चलिए अब तो बता दीजिए वो लड़की कौन है.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर