Lucknow News: मकानमालिकों को नहीं भटकना पड़ेगा, रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज से वसीयत तक एक ही जगह होंगे सारे काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565411

Lucknow News: मकानमालिकों को नहीं भटकना पड़ेगा, रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज से वसीयत तक एक ही जगह होंगे सारे काम

 Lucknow News: लखनऊ में रहने वाले लोगों को संपत्ति-जमीन से संबंधित कामों को लेकर अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे. अब एक ही छत के नीचे आपकी परेशानी कम होने वाली है.

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब जमीन रजिस्ट्री के लिए अलग-अलग ऑफिसों के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इससे जुड़े सारे काम एक ही जगह पर हो जाएंगे. एलडीए में सिंगल विन्डो सिस्टम का ट्रायल रन शुरू हो गया है. इससे पहले प्राधिकरण भवन (authority building) में सम्पत्ति, रजिस्ट्री, फ्री-होल्ड, नामांतरण और बुकिंग संबंधी कामों के लिए आने वाले लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती थी और उनको अलग-अलग पटलों में भटकना पड़ता था. एक ही जगह पर सारे काम होने पर लोगों को काफी सहूलियत होगी.

सिंगल विंडो में होंगे ये काम
एलडीए की नई व्यवस्था के तहत प्राधिकरण भवन के गेट नंबर-2 के पास सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत 12 काउंटर लगाए जा रहे हैं. यहां ई-स्टाम्प, ई-चालान, रजिस्ट्री, नामांतरण व फ्री-होल्ड, व्यावसायिक सम्पत्ति, मानचित्र, अर्जन, आईजीपी व पार्क की बुकिंग और प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित कार्यों के एप्लीकेशन ली जाएंगी. इसके अलावा ‘पहले आओ-पहले पाओ’ स्कीम के अंतर्गत विक्रय किए जा रहे फ्लैटों की जानकारी भी यहीं से मिल जाएगी. लोगों की सुविधा के लिए  सामान्य पूछताछ का भी एक काउंटर बनाया गया है.

फाइलों का डिजिटाइजेशन 
एलडीए में सम्पत्ति और मानचित्र आदि की महत्वपूर्ण फाइलों के डिजिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. ये कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा. इसके साथ ही मशीनों और कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए काम तेजी के साथ होगा. इसके अलावा 4, 5 और छठवे फ्लोर पर बनाए जा रहे रिकॉर्ड रूम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाएगी. रिकॉर्ड रूप में आने वाले हर कर्मचारी की डिटेल रजिस्टर में नोट की जाएगी.

प्राधिकरण मित्र करेंगे मदद
हर काउन्टर पर प्राधिकरण मित्र (authority friend) की तैनाती की गई है. इनकी मदद से आम जनता को पूरी जानकारी मिलेगी. काउंटर पर प्रार्थना पत्र देने वाले लोगों को एक टोकन नंबर दिया जाएगा. इस टोकन की मदद से वह अपने कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ले सकेंगे. 

काम होने पर कॉल सेंटर से भेजी जाएगी सूचना
सिंगल विन्डो सिस्टम में आवेदन करने वाले लोगों का काम हो जाने पर उन्हें कॉल सेंटर के माध्यम से सूचना भी भेजी जाएगी.

लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news