Amitabh Bachchan KBC Latest Episode: कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने पुराने दोस्त अनुपम खेर, बोमन इरानी और नीना गुप्ता का स्वागत करते हैं. फिल्म ऊंचाई का प्रमोशन के लिए पहुंची टीम शो में खूब एंटरटेनमेंट करती है. बोमन ईरानी शो की शुरुआत में एक सुंदर कविता कहते हैं, तभी अमिताभ बच्चन पुराने शूटिंग के दिनों को याद करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमिताभ बच्चन ने बताया हॉस्टल का किस्सा 


कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपने पुराने हॉस्टल के दिनों को भी याद करते हैं. अमिताभ बच्चन बताते हैं- हॉस्टल के दिनों में उनके पास कम पैसे हुआ करते थे लेकिन उनका फिल्मों के लिए भी प्यार बहुत था. इसी प्यार के लिए वह सिनेमा हॉल के सेक्रेटरी को रिक्वेस्ट करते थे कि उन्हें फिल्म देखने दें. अमिताभ बच्चन ने साथ ही बताया- मेरे पास पैसे नहीं होते थे सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए, तो मैं बिना टिकट जमीन पर बैठकर फिल्म देखा करता था. 



नीना गुप्ता के सवाल पर हैरान हुए बिग बी 


नीना गुप्ता शो में अमिताभ बच्चन से सवाल करती हैं, अगर उन्हें कुछ बदलने का मौका मिलेगा तो वह क्या होगा. अमिताभ बच्चन ऊंचाई को-एक्ट्रेस के सवाल पर कुछ खोए हुए से रहते हैं. बता दें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता की फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अमिताभ, बोमन और अनुपम दोस्ती के लिए एक ऊंचे पहाड़ की चोटी को नापते हुए नजर आएंगे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर