'वो लफंगा..' सोनाक्षी-जहीर के बाद कुमार विश्वास ने सैफ-करीना पर साधा निशाना! बेटे तैमूर के नाम पर निकाली भड़ास
Advertisement
trendingNow12585425

'वो लफंगा..' सोनाक्षी-जहीर के बाद कुमार विश्वास ने सैफ-करीना पर साधा निशाना! बेटे तैमूर के नाम पर निकाली भड़ास

Kumar Vishwas: बेबाकी से अपनी बात रखने वाले कुमार विश्वास  कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर तंज कसने को लेकर सुर्खियों में थे. अब हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान पर उनके बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर निशाना साधा. 

Kumar Vishwas Dig On Kareena-Saif

Kumar Vishwas Dig On Kareena-Saif: अपनी कविताओं के साथ-साथ अपने बेबाके बयानों को लेकर पहचाने जाने वाले कुमार विश्वास एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लेकिन इस बार उनका निशाना बी टाउन के फेमस कलप करीना कपूर खान और सैफ अली बने. जी हां, हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान पर उनके बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर निशाना साधा. 

उन्होंने ऐतिहासिक हस्तियों और उनके काम का जिक्र करते हुए उनकी पसंद पर सवाल उठाए. ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने बहस छेड़ी हो. इससे पहले वे एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर भी तीखा तंज कस चुके हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि मशहूर लोगों को अपने बच्चों के नाम सोच-समझकर रखने चाहिए. उनके मुताबिक, ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम के बजाय कई और बेहतर ऑप्शन हो सकते थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@dr_kumarvishwas_shayari)

कुमार विश्वास ने करीना-सैफ पर साधा निशाना 

कुमार विश्वास ने सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर रखने की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस नाम का नकारात्मक मतलब है और ये इतिहास से जुड़ी एक विवादित शख्सियत का नाम भी है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अब ऐसे मुद्दों पर जागरूक हो रहा है. उन्होंने कहा कि मशहूर लोगों को नाम रखते समय सोच-समझकर फैसला करना चाहिए. 

7 साल डेट करने के बाद एक दूजे के हुए सिंगर अरमान-आशना, खूबसूरत PHOTOS शेयर कर लिखा- 'तू ही मेरा घर..'

बेटे का नान तैमूर रखे पर सुनाई खरी-खोटी

उन्होंने कहा, 'अब ऐसा नहीं चलेगा कि आम लोग फेमस बनाएं, पैसे दे, टिकट खरीदे, हीरो और हिरोइन बनाए, लेकिन जब आपकी तीसरी शादी से औलाद होती है तो आप उसका नाम आप किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख देंगे. इतने सारे अच्छे नाम हैं. आप कोई भी नाम रख सकते थे. रिजवान, उस्मान, यूनुस या फिर हुजूर से जुड़े किसी नाम पर सोच सकते थे. लेकिन आपने वही नाम चुना. ये अब स्वीकार नहीं होगा'.

जिस लफंगे ने भारत की मा-बहनों के साथ गलत किया 

कुमार विश्वास ने आगे कहा, 'जिस बदतमीज और लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान आकर यहां की मां-बहनों के साथ गलत किया, उसी लफंगे का नाम तुमने इस प्यारे बच्चे के लिए चुना? अगर तुम इसे हीरो बनाओगे, तो हम इसे विलन भी नहीं बनने देंगे. ये नया भारत है, जागा हुआ भारत है'. इससे पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इंटरकास्ट शादी पर भड़ास निकाली थी, जिस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का सपोर्ट भी किया था.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news