Amitabh Bachchan On Love Marriage: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के सेट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ना कुछ बात करते रहते हैं. हाल ही में हॉट सीट पर गुजरात के वडोदरा के रहने वाले आशुतोष सिंह आए. जो पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. शो के दौरान कंटेस्टेंट ने बताया उन्होंने बीते 5 साल से अपने पेरेंट्स से बात नहीं की है क्योंकि उनकी लव मैरिज हुई थी. इसी पर रिएक्ट करते हुए बिग बी ने अपने परिवार में हुई लव मैरिज के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ये भी कहा कि हम लोग देश के कोने-कोने से बहुएं लाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिग बी ने दिया आशुतोष का साथ
आशुतोष ने कहा कि 'मेरा परिवार केबीसी शो को रोजाना देखता है. तो मुझे ऐसा लगा कि मैं यहां पर आऊं  और आपसे इस बारे में बात करें. हो सकता है कि वो हमें सुन लें. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है आज के इस एपिसोड को देखने के बाद आपके मां-बाप दोबारा आपसे बात करने लगेंगे. फिर से आपसी उनसे बातचीत शुरू हो जाएगी. जो सालों से बंद थी.'


 



वो मनहूस दिन, एक साथ रिलीज हुई थी शाहरुख खान की 2 महाबकवास फिल्में, रेटिंग थी इतनी खराब, सब हो गया था खाक


परिवार में सबने की लव मैरिज
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केबीसी में अमिताभ बच्चन ने आगे कहा- 'हम हैं उत्तर प्रदेश के. पर चले गए बंगाल. हमारे भाईसाहब जो हैं वो सिंधी परिवार में पहुंच गए. हमारी बेटी पंजाबी परिवार में और बिटवा आप तो जानते ही हैं...मंगलौर. बाबु जी बोला करते थे पहले देश के हर कोने कोने से ब्याह कर के लाए हैं सबको.' ये कहते हुए वो मुस्कुराने लगते हैं.'


अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच बयान वायरल
बच्चन परिवार के बेटा और बहू के बीच लंबे वक्त से अनबन की खबरें आ रही हैं. हालांकि तलाक की खबरों के बीच अभिषेक हाल ही में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के साथ स्पॉट हुए थे. जिसके बाद एक बार फिर से ये खबरें झूठी साबित हो रही है. ऐसे में परिवार में लव मैरिज और बहुओं का जैसे ही अमिताभ बच्चन ने जिक्र किया तो बयान आग की तरह वायरल हो गया.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.