नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ दिवाली पार्टी में शिरकत की और यह भी तय किया कि उनके जीवन का आने वाला समय भी पार्टी में ही बीते. एक्ट्रेस के साथ उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) भी इस पार्टी में शामिल हुए और दोनों ने एक साथ डांस करते हुए KISS किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है. 


नाचते-नाचते हुआ KISS 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने लाल रंग की साड़ी और नेकलेस पहना हुआ है. उनके बाल कंधों पर गिरे हुए काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं. इन में से एक वीडियो में वह विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ नाचती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों नाचते-नाचते एक दूसरे में खो जाते हैं और KISS करते हैं. 



इस शो में आई नजर 


अंकिता को आखिरी बार पवित्र रिश्ता रिबूट में देखा गया था. उन्होंने कंगना रनौत-स्टारर 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म में कंगना की दोस्त झलकारीबाई की भूमिका निभाई थी. वह अगली बार टाइगर श्रॉफ की 'बाघी 3' में दिखाई दी थीं.


सुशांत के लिए उठाई थी आवाज 


अंकिता अपने दिवंगत बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग को लेकर काफी खुलकर बात करने के लिए सुर्खियों में रही थीं. उनके वर्तमात बॉयफ्रेंड विक्की जैन हर समय उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने स्थिति को कैसे संभाला, इसके लिए उनकी प्रशंसा करते हुए, अंकिता ने उसे दुनिया का सबसे अच्छा प्रेमी बताते हुए एक नोट लिखा था.


जमकर की थी तारीफ 


इस नोट में उन्होंने लिखा, 'मैं सोचती थी कि मेरे अतीत में जो दिल टूटने और निराशा के कारण बुरे अनुभव मिले उसके बाद फिर कभी खुशी या प्यार नहीं मिलेगा. लेकिन फिर मैं तुमसे मिली, और तुमने मुझ पर विश्वास किया. हमें प्यार हो गया, और हम फिर कभी वही लोग नहीं थे. मेरे जीवन में आने और मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए धन्यवाद. आपके प्यार के लिए धन्यवाद जो मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है. सभी तरह सपोर्ट के लिए विक्की को सलाम. मैं आपको वह सभी खुशी देने का वादा करती हूं जिसके आप हकदार हैं. अपने साथी की तारीफ करना जरूरी कि वह आपके लिए क्या कर रहा है. हर आदमी इस स्थिति को उस तरह से नहीं संभाल सकता जैसा आपने किया था. हर चीज के लिए धन्यवाद सम्मान और हमेशा के लिए प्यार @jainvick.'


इसे भी पढ़ें: साथ में सोने को नहीं हुई तैयार तो फिल्म से किया बाहर! एक्ट्रेस Esha Gupta ने सुनाई आपबीती


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें