Trending Photos
Apple का चौथी पीढ़ी का iPhone SE, जिसे मार्च 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उसको अब iPhone 16E के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. यह जानकारी उन लोगों से मिली है जो इस मामले से जुड़े हुए हैं. अगर ऐसा होता है तो यह Apple के बजट iPhone लाइन के लिए एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि पहले इन फोन को "SE" नाम से लॉन्च किया जाता था.
फोन में क्या होगा अलग
इस डिवाइस के डिजाइन में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. यह अब iPhone 14 जैसे नए डिजाइन में आ सकता है और पुराने iPhone 8 वाले डिजाइन से अलग होगा. इसमें 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले, फेस आईडी ऑथेंटिकेशन और यूएसबी-सी पोर्ट दिया जा सकता है. वर्तमान मॉडल में टच आईडी बटन और लाइटनिंग कनेक्टर दिया गया है, लेकिन नए मॉडल में इनकी जगह इन नए फीचर्स को दिया जाएगा.
मिल सतके हैं AI फीचर्स
इस फोन में 48 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा, 8GB रैम और Apple का लेटेस्ट A-सीरीज चिप दिया जाएगा, जिससे नए AI फीचर्स को सपोर्ट किया जा सकेगा. कंपनी इस डिवाइस में अपना पहला इन-हाउस डिजाइन किया गया 5G मॉडेम भी लगाने की योजना बना रही है.
लीकर ने बताया नया नाम
इस नामकरण की अटकलें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के यूजर Fixed Focus Digital द्वारा शुरू की गईं, और बाद में लीकर Majin Bu ने X पर इसकी पुष्टि की. हालांकि इन दोनों स्रोतों का Apple अफवाहों के मामले में कोई खास ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन इस तरह नाम बदलने से बजट मॉडल Apple के फ्लैगशिप iPhone 16 लाइनअप के साथ और अधिक मेल खाएगा.
नए मॉडल की कीमत मौजूदा iPhone SE के 429 डॉलर की शुरुआती कीमत से बढ़ने की उम्मीद है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 499 डॉलर से शुरू हो सकती है. इस डिवाइस को लिमिटेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जा सकता है, जिसमें काला और सफेद रंग प्रमुख ऑप्शन होंगे.