नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों के लिए साल 2022 की होली खास रही क्योंकि शादी के बाद कपल ने पहली होली साथ में सेलिब्रेट की है. अंकिता और विक्की ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक होली पार्टी भी रखी थी जिसमें एकता कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अनीता हसनंदिनी, आरती सिंह और मोनालिसा जैसे सितारों ने शिरकत की. अब इस पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.


पति पर फूटा अंकिता का गुस्सा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस होली पार्टी में सभी सेलेब्स ने एक-दूसरे को जमकर रंग लगाया. कई सितारे तो पहचान में भी नहीं आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं तभी वहां पर अंकिता (Ankita Lokhande) का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिलता है. वह विक्की (Vicky Jain) के पास आती हैं और गुस्से में उनसे कुछ कहने लगती हैं. वहीं, विक्की अंकिता के कंधों पर हाथ रखकर उन्हें शांत करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. अंकिता और विक्की का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.



अंकिता का बिहेवियर देख फैंस हुए हैरान


इस वीडियो को अंकिता (Ankita Lokhande) के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पूछा कि वह गुस्से में क्यों है? एक यूजर ने कमेंट में लिखा, बेचारा विक्की तो गया, लगता है कुछ बड़ी गलती कर दी है. वहीं, कुछ लोगों ने पूछा कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो है ना? 


इस शो से विक्की ने टीवी की दुनिया में रखा कदम


अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली पार्टी की खूबसूरत कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें कपल व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहा है. दोनों एक-दूसरे पर रंग फेंकते दिख रहे हैं. मालूम हो कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पिछले साल मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शादी की थी. इन दिनों दोनों स्टार प्लस के रिएलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में दिखाई दे रहे है. इस शो से अंकिता के पति विक्की जैन  (Vicky Jain) ने टीवी की दुनिया में कदम रखा है.


ये भी पढ़ें:  'द कश्मीर फाइल्स' के मेकर्स ने ढूंढ निकाला ऐसा रास्ता, फिल्म की कमाई में होगा और इजाफा


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें