Bigg Boss के घर में विक्की जैन संग अपने झगड़े देख दुखा अंकिता लोखंडे का दिल, बोलीं - `ये दर्दनाक है...`
Ankita Lokhande: हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के घर में पति विक्की जैन के साथ अपने झगड़ों को लेकर बात की और बताया कि बिग बॉस 17 में खुद को देखने से उन पर काफी असर पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने शो से लौटने के बाद मेंटल हेल्थ को लेकर भी खुलकर बात की.
Ankita Lokhande On Fight With Vicky Jain In BB House: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की तीसरी रनर-अप और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ शो में नजर आई थीं. शो में हर दिन होते दोनों के झगड़ों ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, दोनों की शादी और रिश्तों की भी खूब आलोचना हुई. ट्रोल्स तो दोनों के घर से बाहर आने के बाद तलाक होने तक का दावा करने लगे थे.
वहीं, अब शो खत्म होने के बाद अंकिता लगातार विक्की से साथ अपने खास पल बिता रही हैं और अपनी रोमांटिक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में शो में अपने रिश्तों के उतार-चढ़ाव भरे सफर के बारे में भी खुलकर बात की. 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस अंकिता ने शेयर किया कि अब शो देखना उनके लिए बेहद 'दर्दनाक' है. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद चिंता संबंधी परेशानियों का सामना करने के बारे में भी बात की.
विक्की जैन संग झगड़ों पर बोली अंकिता
साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वे इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में अंकिता ने शेयर किया, 'जब लोग विक्की के साथ उनके रिश्ते पर कमेंट्स करते हैं तो उन्हें बहुत बुरा लगता है. अभी भी दर्द होता है. मैं इससे उबर नहीं पा रही हूं और ये किसी और की वजह से नहीं, बल्कि हमारी वजह से ही हो रहा है. मैंने अपने कुछ सीन देखे और मैं कल ही विक्की से कह रही थी कि तुम्हें पता है कि हम मौज-मस्ती करते हैं और हम मजाक में 'मैं तुम्हें मारूंगा' जैसी बातें कहते हैं'.
टीवी पर अपने झगड़े देखना दर्दनाक है
अंकिता ने आगे बात करते हुए कहा, 'लेकिन टीवी पर ये बहुत बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया. अब जब मैं इसे देखती हूं तो इसका मुझ पर इतनी असर पड़ता है कि मुझे ये पसंद नहीं आता, क्योंकि हम एक-दूसरे से दोस्त की तरह बात करते हैं इसलिए ये ठीक लगता है, लेकिन ये टीवी पर इतनी फोर्स के साथ पेश हुआ है कि ये दर्दनाक है. ये देखना हेल्दी नहीं है. यह देखने अच्छा नहीं है. हमने जो भी किया, खुद ही किया, वहां कोई और नहीं था, हम वहां लड़ रहे थे, लेकिन कहीं न कहीं उस लड़ाई में बहुत प्यार भी है'.