Ankita Lokhande on Losing Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के बाद से अंकिता लोखंडे रोजाना किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस ने उनके गेम को पसंद किया. बहराहल, वो विजेता बन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाईं. बिग बॉस 17 के बाद से अंकिता लोखंड़े बिजी चल रही हैं. ऐसे में उन्होंने फिनाले के हफ्तों बाद बिग बॉस 17 को लेकर बात की. साथ ही मुनव्वर के विजेता बनने पर भी अपना कमेंट दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस 17' की विजेता ना बनने पर बोलीं अंकिता 


पिंकविला से बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी न जीत पाने पर अपने विचार और प्रतिक्रिया साझा की. वो कहती हैं, “मैं स्तब्ध हूं. मैं वास्तव में पूरी बात से परेशान नहीं थी. आप जानते हैं कि लोग आपका समर्थन कर रहे हैं और आपसे प्यार करते हैं. मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से हूं. थोड़ा सा चौंकाने वाला लगा, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है."



जो जीता है वो करता है डिजर्व  


इसके बाद अंकिता ने बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि जो जीता है वो डिजर्व करता है. उनके इतने फॉलोअर्स हैं और बहुत सारे लोग हैं जो मुनव्वर को प्यार करते हैं. मुनव्वर जीता है तो कोई बात नहीं लेकिन मेहनत हम सब ने किया है. ये गेम का पार्ट है." 



मुनव्वर के साथ कॉन्टेक्ट में हैं एक्ट्रेस


बता दें कि अंकिता और मुनव्वर के फैंस के मन में लंबे समय से ये सवाल आ रहा है कि क्या दोनों एक दूसरे के कॉन्टेक्ट में हैं. इस सवाल का भी एक्ट्रेस ने जवाब दिया. वो कहती हैं, 'हां, मैं उनके साथ कॉन्टेक्ट में हूं. वो अभी अपनी सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं.'