Anuj Anupama Leaving Show: बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अनुपमा शो अनुज कपाड़िया यानी कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली दोनों छोड़ने वाले हैं. इस बात को हवा तब से मिली जब से शो के लीप लेने की खबरें आ रही हैं. अब इन खबरों को लेकर शो से जुड़े सोर्स ने इन खबरों के पीछे के सच का खुलासा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं आएगा लीप
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में लीप आने वाले हैं. जिसके बाद से अनुपमा और अनुज दोनों शो को बॉय बॉय कह सकते हैं. लेकिन खबरों की मानें तो शो में लीप नहीं आए और ना ही ये दोनों सितारे शो को छोड़कर कही जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो का चेहरा है वो दोनों कहीं नहीं जा रहे. मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं. 


 



 



 


 


शिवम खजूरिया भी हैं बेखबर
ऐसी खबरें भी थीं कि शो में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर शिवम खजूरिया आद्या का प्यार बनकर शो में एंट्री लेंगे और कहानी लीप लेगी. प्रेस जर्नल से बातचीत के दौरान शिवम ने कहा कि वो शहर से बाहर हैं और उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. आपको बता दें, इस वक्त 'अनुपमा' में दिखाया जा रहा है कि अनु, आध्या को ढूंढते हुए मेघा और जय के घर पहुंच जाती है. लेकिन उसे वहां की कोई खबर नहीं मिलती. फिर वहां उसको डूडल पेंटिग दिखाती है जिसके बाद वो समझती है कि आध्या वहीं है.