नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन बवाल होना तय है. आज कल इस शो की खूब धूम है. अनुपमा अपने नए जीवन में बहुत कुछ करने को तैयार है. अनुपमा की लाइफ में बहुत कुछ बदलने वाला है. हाल के एपिसोड में देखा गया कि अनुपमा को परिवार का साथ मिल रहा है और वो बा-बापूजी की लाडली हो गई है. अब अनुपमा ने स्कूल में पढ़ाना भी शुरू कर दिया है और वो ऑनलाइन डांस भी सिखाने लगी है. इसके साथ ही वो अपनी डांस एकेडमी खोलने की भी प्लानिंग कर रही है. इस सबसे काव्या (Kavya) को खूब जलन भी हो रही है. 


वनराज पर भड़केगी अनुपमा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में काव्या (Kavya) वनराज (Vanraj) को नौकरी करने के लिए उकसाएगी और उसे ये सोचने पर मजबूर करेगी कि वो नकारा है और अनुपमा (Anupamaa) नौकरी कर घर का पेट पाल रही है. इस बात से वनराज को भी अनुपमा से जलन होगी. खाने की टेबल से उठकर वनराज अनुपमा से भिड़ जाएगा कि वो नौकरी कर रही है इसलिए जता रही है. इस पर अनुपमा वनराज की क्लास लगाएगी कि वो जताने के लिए ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है. साथ ही बताएगी की वनराज को गलतफहमी है कि वो जो कुछ भी करती है वनराज को जलाने के लिए या जताने के लिए करती है. 


किंजल देगी अनुपमा का साथ


साथ ही अनुपमा (Anupamaa) कहेगी की हर बात को वनराज खुद से जोड़कर न देखा करे. वनराज (Vanraj) फिर नाराज और चिढ़ा नजर आता है. इस पर अनुपमा कहती है कि बीमारी का इलाज हो सकता है, लेकिन वहम का नहीं. अनुपमा कहती है कि तलाक से पहले बहुत लड़ाई हो गई है और वो अब आगे नहीं लड़ना चाहती है. इस पर किंजल भी वनराज को सुना देती है कि नौकरी न होने की बात काव्या ने कही है न कि अनुपमा ने. काव्या इस बात को सुनते ही भड़क जाती है और कहती है कि किंजल उसके पति को उसके खिलाफ भड़का रही है. किंजल कहती है कि वो सच बता रही है. इस पर काव्या अपनी सफाई देती है. 


नौकरी के लिए भटकेगा वनराज


इस सब के बीच नाराज होकर वनराज काव्या का हाथ झटक देता है और अंदर चला जाता है. साथ ही वनराज (Vanraj) खाना भी नहीं खाता. काव्या उसे खाना खाने के लिए रिक्वेस्ट करती है. इसके अलावा आने 'अनुपमा' (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज नौकरी तलाश में निकल पड़ा है और दर-दर की ठोकरें खा रहा है. हर जगह उसे न सुननी पड़ रही है. एक जगह इंटरव्यू के लिए जब वो पहुचता है तो उसे ये कह दिया जाता है कि वो किसी युवा को नौकरी देना चाहते हैं और वो इस उम्र में नौकरी के लिए फिट नहीं. इस पर वो मालिक को अनुपमा का उदाहरण देगा कि वो 46 उम्र कैसे नई शुरुआत कर रही है. साथ ही कहेगा कि अगर अनुपमा कर सकती है तो वो क्यों नहीं.


ये भी पढ़ें: काव्या को Anupamaa याद दिलाएगी आटे-दाल का भाव, किचन में काम करने को करेगी मजबूर


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें


VIDEO