Anupamaa Promo: काव्या को अनुपमा याद दिलाएगी आटे-दाल का भाव, किचन में काम करने को करेगी मजबूर
Advertisement
trendingNow1921035

Anupamaa Promo: काव्या को अनुपमा याद दिलाएगी आटे-दाल का भाव, किचन में काम करने को करेगी मजबूर

Anupamaa Promo: 'अनुपमा' (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. आने वाले एपिसोड में अनुपमा काव्या को खूब ताना मारेगी और आटे-दाल का भाव भी याद दिलाएगी.

अनुपमा और काव्या.

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन बवाल होना तय है. आज कल इस शो की खूब धूम है. अनुपमा अपने नए जीवन में बहुत कुछ करने को तैयार है. अनुपमा की लाइफ में बहुत कुछ बदलने वाला है. हाल के एपिसोड में देखा गया कि अनुपमा को परिवार का साथ मिल रहा है और वो बा-बापूजी की लाडली हो गई है. इस सबसे काव्या को खूब जलन भी हो रही है. आने वाले एपिसोड में काव्या (Madalsa Sharma) को अनुपमा मजा चखाएगी. 

बा मारेंगी काव्या को ताना

'अनुपमा' (Anupamaa) के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या कहीं बाहर से आएगी तो बा बापूजी से कहेंगी आ गई अनुपमा की किराएदारिनी. इसे सुनकर काव्या तिलमिला जाएगी और सीधे रसोई में जाएगी. रसोई में उसे अनुपमा खाना बनाते मिलेगी. काव्या ने खाने में कढ़ी बनाई होगी, जिसे देख काव्या एक्साइटेड हो जाएगी और कहेगी, 'मेरी फेवरेट कढ़ी.'

अनुपमा थमाएगी आटे-दाल का डिब्बा

अनुपमा तुरंत ही काव्या को कहेगी, 'ये मैंने अपने परिवार के लिए बनाई है, तुम अपने परिवार के लिए दूसरी बना लो.' ये सुनते ही काव्या का मुंह लटक जाएगा और वो अनुपमा को गुस्से से देखने लगेगी. अनुपमा काव्या को कहेगी की अब मिसेज वनराज शाह से श्रीमती वनराज शाह बन जाओ. रिश्ते निभाने के साथ-साथ घर संभालना भी सीखो. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अनुपमा मारेगी ताना

भड़ककर काव्या अनुपमा से आटा मांगेगी, जिस पर काव्या उसे फट से आटे-दाल का डिब्बा थमा देगी. काव्या हैरान निगाहों से अनुपमा की ओर देखेगी. डिब्बा थमाने के बाद जाते-जाते अनुपमा काव्या को ताना भी मारेगी. अनुपमा कहेगी, 'आटे-दाल का भाव को पता है न'. काव्या कोई जवाब नहीं दे पाएगी. अब काव्या के लिए शाह परिवार में वक्त गुजारना मुश्किल हो रहा है. क्योंकि उसे न तो खाना बनाना आता है न ही घर का और काम. अब देखिए आने वाले दिनों में काव्या का शाह फैमिली क्या हाल करती है. 

ये भी पढ़ें: काव्या ने दबाया अनुपमा की बहू का गला! घमासान लड़ाई का Video Viral  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news