अवनीत कौर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, ज्वैलरी ब्रांड ने शेयर किए सबूत, जानें क्या है पूरा मामला
Avneet Kaur News: टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जहां एक ज्वैलरी कंपनी ने उनपर फ्रॉड का आरोप लगाया है. अवनीत कौर का इस मामले में फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है. चलिये बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
फेमस एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवनीत कौर पर एक ज्वैलरी ब्रांड ने फ्रॉड का आरोप लगाया है. ब्रांड ने एक पोस्ट में दावा किया कि एक्ट्रेस ने किए गए वादे के अनुसार काम नहीं किया. बल्कि उन्हें धोखा दिया है. साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं जहां ब्रांड और एक्ट्रेस के बीच प्रमोशन को लेकर बातचीत हुई है. चलिए बताते हैं आखिर ज्वैलरी ब्रांड ने क्या आरोप अवनीत कौर पर लगाए हैं.
ज्वैलरी ब्रांड ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा. साथ ही बताया कि उन्होंने अवनीत कौर के साथ डील की थी. जहां यूरोप वेकेशन के लिए उनसे ज्वैलरी खरीदी थी. ये एक तरह का बार्टर कोलेबोरेशन था जहां अवनीत कौर को सोशल मीडिया पोस्ट में ब्रांड को टैग करना था. लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया.
नहीं दिया क्रेडिट
इतना ही नहीं, ज्वैलरी ब्रांड ने अवनीत कौर के स्टाइलिस्ट और उनके साथ हुई बातचीत का प्रूफ भी सोशल मीडिया पर टैग किया. जहां ब्रांड ने जब उनके स्टाइलिस्ट से पूछा कि आखिर उनकी कंपनी का नाम क्यों टैग नहीं किया तो उन्होंने कहा कि वह अगले पोस्ट में करेंगी. लेकिन फिर से वही हुआ और उन्होंने टैग नहीं किया.
नहीं दिए एक्ट्रेस ने पैसे
इस पोस्ट में बताया गया कि जब ज्वैलरी ब्रांड ने अवनीत कौर की टीम से इस बारे में दोबारा बात की तो उन्होंने कहा कि वह ज्वैलरी के पैसे दे देंगी. जब कंपनी ने बिल भेजा तो उन्होंने पेमेंट करने से मना कर दिया और कहा कि वह क्रेडिट दे देंगी.
ज्वैलरी ब्रांड का स्टेटमेंट
ज्वैलरी ब्रांड के स्टेटमेंट ने अवनीत कौर को लेकर ये भी कहा कि हाल में ही एक्ट्रेस ने यूरोप वेकेशन पर उनके ब्रांड की ज्वैलरी कैरी की थी. उन्होंने न तो उन्हें क्रेडिट दिया न ही पेमेंट किया. वह एक्ट्रेस को शर्मिंदा नहीं करना चाहते लेकिन सच्चाई दिखलाना चाहते हैं.
नहीं आया एक्ट्रेस का बयान
इन सब आरोपों को लेकर अब तक अवनीत कौर का बयान सामने नहीं आया है. न ही कुछ अपडेट उनकी टीम की ओर से दिया गया है. मालूम हो, अवनीत कौर ने टीवी शो मेरी मां से करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार वह सनी सिंह की फि्लम लव की अरेंज मैरिज में दिखाई दी थी.