Ayesha Khan on Munawar Faruqui Son: बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के बाद से हर कोई आयशा की बातें कर रहा है. वो रोजाना किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच आयशा का एक और इंटरव्यू वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुनव्वर के बेटे के बारे में बात करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही यह भी साझा किया कि वो अपने बेटे से दूर क्यों रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे पिता हैं मुनव्वर फारूकी?


आयशा ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया. कुछ मिनट पहले सामने आए वीडियो में आयशा कहती दिखाई दे रही हैं कि मुनव्वर एक अच्छा पिता है. वो मुनव्वर के बेटे के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "बहुत बार मुनव्वर के बेटे से मैं मिलना चाहती थी, पर वो हो नहीं पाया." बता दें कि मुनव्वर के बेटे का नाम मिकेल है. 



आयशा ने की मुनव्वर की तारीफ


आयशा खान कहती हैं कि मुनव्वर ना सिर्फ अपने बेटे बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी हमेशा खड़े रहते हैं. आपको जब भी हेल्प की जरूरत होगी, वो आपके साथ खड़े होंगे. इसके आगे वो कहती है. "और भी बहुत रिजन थे कि क्यों मैं उन्हें पसंद करती थी. पर एक कारण यह भी था." बिग बॉस 17 के बाद से आयशा खान की पॉपुलैरीटी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.