Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में हर दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े देखने को मिलते हैं. हाल ही में वीकेंड के वार में सलमान खान ने घर के अहम मुद्दों पर बात की. उन्होंने अपनी सलाह को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के एक्सपीरियंस से जोड़कर घर के सदस्यों को समझाया.
Trending Photos
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' को टीवी पर 6 हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुके हैं. इस शो से अब तक कई कंटेस्टेंट्स बाहर भी हो चुके हैं तो कुछ वाइल्ड कार्ड से एंट्री करके आए हैं. शो में हर दिन कभी टास्क को लेकर तो कभी राशन-पानी को लेकर तो कभी किसी न किसी छोटी मोटी को लेकर आपसी बहस और झगड़ा देखने को मिल ही रहा है. शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में काफी इमोशनल पल देखने को मिले.
होस्ट सलमान खान ने घर के मुद्दों पर बात की और कंटेस्टेंट्स को समझाने के लिए अपने जीवन के कुछ अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने रजत दलाल को दूसरों को डराने और अपने बड़े संपर्कों का दिखावा करने पर खूब सुनाया. सलमान ने अपने अतीत की एक कहानी भी सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि विनम्र रहना और अपनी गलतियों से सीखना कितना जरूरी है. एपिसोड की शुरुआत सलमान ने हाल ही में घर में आए तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से बात करके की.
सलमान ने की तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से बात
उन्होंने मेल कंटेस्टेंट्स को मजाक में चिढ़ाते हुए कहा कि वे वाइल्ड कार्ड एंट्रीज को लेकर बहुत खुश हैं. फिर सलमान ने यामिनी मल्होत्रा से उनके काम के बारे में पूछा. यामिनी ने बताया कि वे एक डाइन्टिस्ट और वकील हैं, लेकिन उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम करना अच्छा लगता है. सलमान ने हंसी मजाक करते हुए कहा, 'आजकल मेरी जिंदगी में वही महिलाएं आ रही हैं जो ड्रामा करती हैं'. उनकी इस बात को सुनने के बाद सभी लोग हंसने लगते हैं.
सलमान ने दी रजत दलाल को चेतावनी
बातचीत के दौरान शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि जब वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी, तो वे रजत दलाल से होने वाली बहस में फंसी हुई थीं. सलमान खान ने रजत के व्यवहार पर बात करते हुए उन्हें वार्निंग दी. उन्होंने कहा कि वे अपने कथित 30-40 लोगों के नेटवर्क से दूसरों को धमकाने के खिलाफ हैं. सलमान ने रजत को समझाया कि इस तरह की हरकतें उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं और उसकी इमेज पर बुरा असर डाल सकती हैं. खासकर जब सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा हो.
सलमान ने सख्त अंदाज में रजत को समझाया
सलमान ने सख्त अंदाज में कहा, 'अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी हो या ललकारना हो, तो मैं अपनी ताकत से करूंगा, किसी और का नाम लेकर नहीं. अगर मुझे किसी से पंगा लेना है, तो मैं खुद लूंगा'. सलमान ने रजत को सलाह दी कि वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर ध्यान दें और धमकियां देने से बचें. उन्होंने ये भी बताया, 'हमने आपकी एक समस्या को संभाल लिया है जो आपने टीवी पर कही थी'. उन्होंने कहा, 'मेरे ऊपर भी बहुत सारे केस हैं तो मैं जानता हूं'.
सलमान ने शेयर किए अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस
सलमान ने बात करते हुए आगे कहा, 'इस मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. इसलिए मुझे डरने की कोई बात नहीं थी. लेकिन जब कोई अधिकारी या बड़ा व्यक्ति आता है, तो खड़े होकर उनका सम्मान करना चाहिए. जब मैंने पुरानी वीडियो देखी, तो मुझे अपनी कड़ा रिएक्शन पसंद नहीं आया'. फिर उन्होंने अपनी लाइफ के दिनों का एक एक्सपीरियंस शेयर किया. सलमान ने बताया कि कैसे उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी, जिनका उन्होंने दिल दुखाया था और उनके सपोर्ट से इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.