Deepesh Bhan Death: 'भाभी जी घर पर है' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल में मलखान (Malkhan) का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है. महज 41 साल की उम्र में दुनिया को दीपेश ने जैसे ही अलविदा कहा तो इस खबर ने फैंस की आंखों में आंसुओं का सैलाब ला दिया. इस मशहूर एक्टर की अचानक मौत की खबर सुनकर सदमे में है. हर कोई एक्टर की मौत पर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है. जानिए 'भाभी जी घर पर है' की स्टारकास्ट के अलावा बाकी टीवी सेलेब्स ने एक्टर को किस तरह से नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेब्स रिएक्शंस


गोरी मेम का पहले किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने पोस्ट  किया- 'मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि तुम चले गए हो. अब मैं तुम्हारी हंसी कभी नहीं दोबारा सुन पाऊंगी और ना ही तुम्हारे जोक्स पर हंस पाऊंगी. तुम्हारा दिल सोना जैसा था. स्वर्ग में भी अपनी रोशनी इसी तरह से फैलाना. मिस यू.' 


 



 


कविता कौशिक ने लिखा- '41 साल की उम्र में दीपेश भान के निधन की खबर से सदमे में हूं. वह FIR का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. वह बेहद ही फिट थे, उन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया और ना ही शराब पीते थे. उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला कभी कोई काम नहीं किया था. वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे और अपने माता-पिता को पीछे छोड़ गए हैं.'


 



 


एक वेब साइट से बात करते हुए इस शो में टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) ने कहा- 'हां, वो अब इस दुनिया में नहीं रहे. मैं इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहता, क्योंकि कहने को कुछ बचा ही नहीं है.' 


Spotboye में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस शो में मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौर (Rohitash Gaud) ने कहा- 'हम लोगों का शो में आज जाने का वक्त थोड़ा लेट था. इसलिए जिम के बाद वो थोड़ा क्रिकेट खेलने चला गया. ये उसकी फिटनेस का ही पार्ट है. लेकिन क्रिकेट खेलते वक्त तो अचानक जमीन पर गिर पड़ा. ये हम लोगों के लिए काफी शॉकिंग था. दीपेश की लाइफस्टाइल काफी हेल्दी थी. मैं इस वक्त क्या महसूस कर रहा हूं ये आपको शब्दों बता भी नहीं सकता. फिलहाल दीपेश के घर पर शो की पूरी टीम है.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर