Rakhi Sawant के बाद अब Arshi Khan का होगा स्वयंवर, जल्द बनेंगी `दुल्हन`
बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर हिस्सा लेने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) ने रियलिटी शो से काफी लोकप्रियता हासिल की.हाल में उन्होंने खुलासा किया था कि वह बिग बॉस के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. इस बीच चर्चा है कि वह एक अन्य रियलिटी शो में आएंगी, जिसमें उनका स्वयंवर होगा.
नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में बतौर चैलेंजर हिस्सा लेने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही एक बार फिर छोटे पर्दे पर नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान (Arshi Khan) का 'स्वयंवर' (Arshi Khan’s Swayamvar) होने वाला है और वो भी टीवी पर.
अर्शी खान का स्वयंवर
राखी सावंत (Rakhi Sawant) रतन राजपूत (Ratan Rajput) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बाद अब अर्शी खान (Arshi Khan) भी स्वयंवर रचने जा रही हैं. इससे पहले राहुल महाजन भी रियलिटी शो में शादी रचा चुके हैं. उन्होंने ‘राहुल की दुल्हनिया’ में डिंपी गांगुली संग शादी रचाई थी, हालांकि ये रिश्ता नहीं चला और दोनों अलग हो गए.
रिपोर्ट्स का दावा
हमारी सहयोगी वेबसाइट India.com के अनुसार, अर्शी खान (Arshi Khan) ने मेकर्स की अप्रोच को स्वीकार कर लिया है और मेकर्स चाह रहे हैं कि इस सीजन को बिग बॉस फेम राहुल महाजन (Rahul Mahajan) होस्ट करें. इस शो का नाम ‘आएंगे तेरे सजना’ (सीजन 1 विद अर्शी खान) होगा.
अर्शी का घर
बता दें कि अर्शी खान (Arshi Khan) ने हाल ही मुंबई में अपने लिए एक घर खरीदा, जिसके लिए उन्होंने सलमान खान और ‘बिग बॉस’ का शुक्रिया अदा किया था. अर्शी खान (Arshi Khan) को जनता दुल्हन के तौर पर कितना देखना पसंद करती है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें- बच्चे के लिए पूरे देश से भिड़ेंगी Rani Mukherjee, जन्मदिन पर किया ऐलान
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें