नई दिल्ली: 'बिग बॉस सीजन 14' में अपने गेम से ज्यादा आवाज और अंदाज से दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में निक्की ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर इतना तो साफ है कि निक्की कुछ लोगों को खास मिस कर रही हैं.


रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शेयर की तस्वीर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है. तस्वीर शेयर कर निक्की ने कैप्शन में लिखा- 'वो भी क्या दिन थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हार्ट वाला इमोजी और स्माइली भी बनाया.'


इन सितारों के साथ आईं नजर


निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उनके साथ कई सितारे नजर आ रहे हैं. इन सितारों में वरुण सूद, सौरभ जैन, अभिनव शुक्ला, महक चहल शामिल हैं. 


रेड कलर का पहना आउटफिट


इन तस्वीरों में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) लाल रंग का ट्राउजर पहने हुई हैं. इसके साथ उसी रंग का ब्रालेट पहने दिखीं. एक्ट्रेस ने टाइट पोनी की हुई है जिसके साथ लाइट मेकअप किया हुआ है.


 



 


सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव


निक्की तंबोली  (Nikki Tamboli) कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. जिसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगा सकते हैं. एक्ट्रेस ने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं.


कई फिल्मों में आ चुकीं नजर


निक्की तंबोली कई साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्हें असल मायने में पहचान 'बिग बॉस सीजन 14' से मिली. इस सीजन में निक्की ना केवल अपने एटीड्यूड की वजह से लाइमलाइट में रहीं बल्कि अपने गेम प्लान से भी उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. हालांकि वो इस शो की ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन दूसरी रनरअप जरूर रहीं.


 


यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर को इस तरह शाहरुख और पूजा ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीर देख फैंस लुटा रहे प्यार


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें