नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एजाज खान (Eijaz Khan) को अपने सपनों की राजकुमारी मिल गई है. वे अब इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते हैं. शो में वे अपने प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. कई लोगों ने ये भी कहा कि दोनों ने शो में बने रहने के लिए ये सब किया, लेकिन अब एजाज इन लोगों को जवाब दे रहे हैं, वो भी अपने एक्शन से. बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद ही एजाज खान पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) के घर पहुंचे. इससे साफ हो गया है कि वे अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं. 


एजाज खान ने पवित्रा के भाई से की मुलाकात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजाज खान (Eijaz Khan) ने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के भाई से मुलाकात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एजाज खान ने बताया, 'मैं पवित्रा पुनिया को बहुत पसंद करता हूं. हम दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए बहुत इज्जत है. मैं उसके साथ अपना भविष्य देख रहा हूं. आगे बढ़ने से पहले हम दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताना चाहते हैं. इसके बाद हम दोनों को अपने परिवार को भी मनाना है.'


एजाज ने बताया, कैसी रही बातचीत


एजाज खान (Eijaz Khan) ने आगे कहा, 'हमें किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं है. बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद मैं पवित्रा पुनिया के घर गया. यहां पर मैंने उसके भाई से मुलाकात की. मैंने पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के भाई को बताया कि मैं एक अच्छा इंसान हूं. मेरा कोई भी गलत इरादा नहीं है.' साथ ही कहा, 'पवित्रा पुनिया के परिवार से मुलाकात करना बहुत जरूरी था. पवित्रा पुनिया के परिवार से मिलकर समझ आया कि हम दोनों को लेकर उनको बहुत गलतफहमियां थीं. मैंने सबको बताया कि मैं पवित्रा से प्यार करता हूं. परिवार से मिलने के बाद मेरी आधी जंग खत्म हो चुकी है. इसके अलावा मैं कुछ भी नहीं करना चाहता. फैंस हम दोनों की जोड़ी को पसंद करते हैं मेरे लिए यही काफी है.'


एजाज ने की पवित्रा की तारीफ


पवित्रा (Pavitra Punia) के बारे में बात करते हुए एजाज खान (Eijaz Khan) ने कहा, 'पवित्रा पुनिया बहुत ही केयरिंग हैं. वो मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है. आप चाहकर भी पवित्रा से नाराज नहीं हो सकते. उसकी स्माइल, उसकी आंखें, उसकी खुशबू सब कुछ खास है. उसके गले लगाने से मेरी थकान दूर हो जाती है. मुझे उसकी गोद में सोना बहुत पसंद है. मैं किसी की तारीफ नहीं कर पाता, लेकिन अब मैं उसकी तारीफ करने लगा हूं. जल्द ही हम डिनर पर जाएंगे.'


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Rakhi Sawant से नहीं हुआ कंट्रोल, बैठे-बैठे किया Urinate


VIDEO