नई दिल्ली: 'बिग बॉस सीजन 15' (Bigg Boss 15) के फिनाले में महज चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों को एक और झटका लगने वाला है. खबरों की मानें तो ग्रैंड फिनाले से पहले घर के दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर निकाल दिया गया है. इन दो कंटेस्टेंट्स के नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


घर से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस' से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले 'द खबरी' ने हाल ही में ट्वीट किया है. इस ट्वीट के मुताबिक 'बिग बॉस सीजन 15' से दो घरवाले बेघर हो गए हैं. ट्वीट के मुताबिक देवोलीना भट्टाचार्जी और राजीव अदतिया घर से बाहर हो गए हैं.


 



 


ये तीन थे नॉमिनेटेड


इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड थे. इन तीन कंटेस्टेंट्स के नाम रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुलके और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) थे. इन तीनों की किस्मत का फैसला जनता के हाथ था. ऐसे में कम वोट्स की वजह से देवोलीना शो से बाहर हो गई हैं.


स्पेशल गेस्ट बनकर आए थे राजीव अदतिया


राजीव अदतिया कुछ दिन पहले ही शो से बाहर हुए थे. लेकिन फिर से 'सर्कस' टास्क के दौरान घर में राजीव अदतिया घर में आए थे. ऐसे में राजीव (Rajiv Adatia) का घर में रहने का वक्त और टास्क दोनों पूरा हो गया जिसके बाद वो देवोलीना के साथ ही घर से बाहर चले गए. 


घर में बचे 7 कंटेस्टेंट्स


देवोलीना भट्टाचार्जी और राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) के घर से बाहर होने के बाद घर में कुल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इन कंटेस्टेंट्स के नाम रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राखी सावंत, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश हैं. 


हुनरबाज का प्रमोशन करने आए थे मिथुन चक्रवर्ती


कलर्स पर नया रियलिटी शो 'हुनरबाज' शुरू हो गया  है. इस शो का प्रमोशन करने घर के अंदर हाल  में मिथुन चक्रवर्ती आए थे. इसके साथ ही शो के होस्ट भारती सिंह और हर्ष भी स्टेज पर आए. सभी ने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. इस शो को मिथुन चक्रवर्ती के अलावा करण जौहर और परिणीति चोपड़ा भी जज कर रहे हैं.


 


इसे भी पढ़ें: तो क्या सही में रश्मि देसाई से प्यार करते हैं उमर रियाज? ये वीडियो है सबूत


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें