तो क्या सही में रश्मि देसाई से प्यार करते हैं उमर रियाज? ये वीडियो है सबूत
`बिग बॉस 15` से उमर रियाज तो बेघर हो गए हैं. लेकिन अब जैसे ही उमर कैमरे में कैद हुए तो अपने रश्मि देसाई के रिश्ते को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप भी कहेंगे कुछ तो जरूर है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के अलावा एक और लव स्टोरी की शुरुआत होते हुए दिखी. ये लव स्टोरी रश्मि देसाई और उमर रियाज की थी. शो में इन दोनों को एक साथ टाइम बिताते हुए देखा गया. यहां तक कि रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने उमर (Umar Riaz) से आई लव यू तक कह डाला. लेकिन उमर ने अभी तक रश्मि को कोई भी जवाब शो के अंदर नहीं दिया था. इस बीच मीडिया से बात करते हुए उमर ने ऐसी बात कह दी जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कुछ तो है.
रश्मि के साथ काम करने को तैयार हूं
उमर रियाज (Umar Riaz) बिग बॉस घर से बेघर होने के बाद मीडिया के कैमरे में कैद हुए. मीडिया ने देखते ही उमर से शो को लेकर कई सवाल किए. उमर से मीडिया ने फिनाले को लेकर सवाल किया. जवाब में उमर रियाज ने कहा कि 'फिनाले में सबसे मुलाकात होगी.' इसके बाद जब उमर से पूछा गया कि रश्मि जी के साथ आपका गाना कब आएगा. जवाब में उमर ने कहा कि 'मैं तो एकदम तैयार हूं.'
रश्मि और खुद को कह दिया जोड़ी
इसके साथ ही उमर रियाज (Umar Riaz) से मीडिया ने कहा कि 'आप और रश्मि जी एक साथ काफी अच्छे लगते हो.' जवाब में उमर ने किया 'थैंक्यू भाई बस जोड़ी..इसके बाद हंसने लगे.' जैसे ही उमर कार में बैठते हैं तो पीछे से कोई कहता है जोड़ी नहीं भाई दोस्त है दोस्त है....'ये सुनकर उमर हंसने लगते हैं और हंसते हुए कहते हैं दोस्त है दोस्त..'
एक दूसरे के दिखे बेहद करीब
दरअसल, उमर रियाज और रश्मि देसाई (Rashami Desai) 'बिग बॉस' में एक दूसरे के काफी करीब दिखे. दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे. यहां तक कि घरवाले भी इन्हें लेकर आपस में बात करते हुए देखे गए. जहां पर कई लोगों ने कहा कि रश्मि की तरफ से ज्यादा दिखता है लेकिन उमर की तरफ से नहीं. दिलचस्प बात है कि उमर से रश्मि ने 'आई लव यू' तक भी कह दिया था. हालांकि उमर ने उस वक्त कोई भी जवाब नहीं दिया था.
इसे भी पढ़ें: घर से ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन निकल गईं ये हसीना, कैमरे की लाइट पड़ते ही कैद हुआ Oops Moment
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें