Bigg Boss 17 Eviction: बिग बॉस 17 को एक महीने से ज्यादा का वक्त पूरा हो चुका है और अब जैसे जैसे ये आगे बढ़ता जा रहा है उतने ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न्स शो में आ रहे हैं. अब एक और नया दिलचस्प मोड़ शो में आने वाला है. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में फिर होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री और इस बार एक या दो नहीं बल्कि 5 से 6 नए सेलेब्रिटीज घर में दाखिल होने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अब वक्त आ गया है उन कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने का जो बार-बार वॉर्निंग के बाद भी घर में कुछ नहीं कर रहे हैं. वो बमुश्किल ही एपिसोड में नजर आते हैं. इस लिस्ट में लगभग 4 से 5 नाम हैं और खबर  है कि उन्हें बाहर करके उनकी जगह पर कुछ दूसरे सेलेब्स को शो में लाया जाएगा ताकि बेहतरीन मनोरंजन दर्शकों को मिल सके. 


ये कंटेस्टेंट हो सकते हैं बाहर
पिछले 2 हफ्ते से घर से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है. वहीं पहले भी 1 या दो हफ्ते एविक्शन को टाला गया. अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिड वीक एलिमिनेशन होंगे और इस दौरान लगभग 5 घरवालों को घर से बाहर कर दिया जाएगा. अब किन पर एविक्शन की तलवार लटक रही है वो नाम आपके लिए शॉकिंग नहीं होंगे. नील भट्ट, नावेद, अरुण माशेट्टी, सनी आर्या, जिग्ना वोरा, रिंकू धवन, सना खान. ये कंटेस्टेंट शो में ना के बराबर ही नजर आ रहे हैं. ज्यादा समय ये आराम फरमाते ही दिखते हैं.



कौन ले सकता है वाइल्ड कार्ड एंट्री?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वालों में कुछ जाने पहचान नाम शामिल है. एक्टर अध्ययन सुमन का नाम सबसे पहले सामने आया है. जो काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं और अपनी फिल्मों से ज्यादा कंगना रनौत संग रिश्ते में रह चुके हैं. वहीं फ्लोरा सैनी जो ओटीटी का जाना माना चेहरा हैं और अपने बोल्ड किरदारों से काफी सुर्खियां बंटोर चुकी हैं. इनके अलावा बाग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी जहानआरा आलम, एक्टर भविन भानुशाली, पूनम पांडे और तस्नीम नेरुकर का नाम शामिल है जो कई पॉपुलर टीवी शोज में दिख चुकी हैं.