Bigg Boss 18 से ईशा सिंह की इस वायरल फोटो ने लगा दिया `कलंक`! क्या सही में स्क्रिप्टेड है शो?
Bigg Boss 18 से एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसने आग लगा दी है. ये फोटो शो के अंदर की है. जिसमें कंटेस्टेंट आराम से कुर्सी पर बैठकर एक पेपर पढ़ते दिख रही हैं. इसके बाद से एक बार फिर से बिग बॉस पर स्क्रिप्टेड होने का यूजर्स दावा कर रहे हैं.
Bigg Boss 18 Eisha Singh Viral Photo: रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से ही विवादों में रहा है. कई बार फैंस इस शो पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगा चुके हैं. इसके पीछे की वजह शो से लीक हुई कुछ फोटोज है. वहीं कई बार कंटेस्टेंट का किसी मुद्दे पर ओवर रिएक्ट करना भी हैं. वहीं अब 'बिग बॉस 18' विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस हाउस की एक इनसाइड फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में ईशा सिंह डाइनिंग टेबर पर बैठकर कुछ खा रही हैं और हाथ में एक पेपर है. जिसमें कुछ लिखा है. इस पेपर को ईशा काफी ध्यान से पढ़ रही हैं. जिसके बाद से एक बार फिर से इस रियलिटी शो पर उंगली उठ रही हैं.
फोटो ने खड़ा किया बखेड़ा
ये सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. ईशा एक हाथ में चम्मच पकड़कर कुछ खा रही हैं तो वहीं, दूसरे हाथ में पेपर को पकड़े दिख रही हैं. इस पेपर पर काफी कुछ लिखा हुआ है. हालांकि ये फोटो दूर से क्लिक की गई है और पेपर पर क्या लिखा है वो साफ नजर नहीं आ रहा. लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद से शो पर स्क्रिप्टेड होने का फिर से कलंक लग रहा है. हालांकि खबर लिखे जाने तक मेकर्स की तरफ से इस पर कोई भी सफाई नहीं आई.
फैंस भर-भरके कर रहे कमेंट
इस फोटो के वायरल होते ही नेटिजेन्स शॉक्ड हैं. वहीं मजेदार कमेंट भी कर रहे. एक यूजर ने लिखा- 'पूरा बिग बॉस स्क्रिप्टेड है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये रोस्टिंग टास्क वाले की लाइन्स हैं.' तीसरे ने लिखा- 'ये स्क्रिप्ट नहीं याद किया जा रहा है. बल्कि ये रोस्ट टास्क हो रहा है.' चौथे ने लिखा- 'ये स्क्रिप्टेड है. बिग बॉस डिसाइड करके फेवर करते हैं.'
फैंस के लिए बुरी खबर, मिसिंग है कॉमेडियन सुनील पाल, वाइफ ने दर्ज कराई शिकायत, फोन है बंद, शो में करने गए थे परफॉर्म
Anupamaa से शॉकिंग खबर, वनराज शाह के बाद इस मेन लीड ने भी बीच में छोड़ा शो, रुपाली गांगुली संग झगड़े पर बोले- वो मेरे लिए...
कई सेलेब्स स्क्रिप्टेड सवाल पर कह चुके ये
ना केवल 'बिग बॉस' बल्कि कई रियलिटी शो पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप कई बार लगा है. हालांकि इस शो में आ चुके कई सितारे शो के स्क्रिप्टेड होने के दावे को सिरे से खारिज कर चुके हैं. इस शो के 'सीजन 5' का हिस्सा शक्ति कपूर भी रहे. इस शो के लेकर जब शक्ति कपूर से सवाल पूछा गया कि ये स्क्रिप्टेड है या फिर नहीं. इस सवाल का जवाब एक्टर ने पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बिल्कुल नहीं.
ना केवल शक्ति कपूर बल्कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी इन आरोपों को झुठला चुके हैं. ये दोनों 'बिग बॉस सीजन 14' का हिस्सा रहे थे. शो के बाद इंस्टाग्राम लाइव सेशन में फैन ने शो की विश्वसनीयता को लेकर सवाल पूछा था. इसका जवाब देते हुए अभिनव ने उस वक्त कहा था- 'ये संभव नहीं है कि शो स्क्रिप्टेड हो. जब आम जीवन में आर सेट पर स्टार्स को कोई लाइन कैमरे में सामने बोलता है तो कई रिटेक्स लेता है. इसलिए लोगों की गलतफहमी है कि ये स्क्रिप्टेड है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.